नई दिल्ली। बिहार में दो चरण के मतदान के बाद राजनीतिक फिजा में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी की छह रैलियों को निरस्त करने पर अब विरोधियों के बाद अपनों ने भी भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
बिहारी बाबू के नाम से मशहूर पटना के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनाव प्रचार कार्यक्रम आयोजकों के बहाने पीएम को निशाने पर ले लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार में भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंतिम समय में रैलियां रद करने से लोगों में नकारात्मक संदेश गया है।
शत्रुघ्न यहीं नहीं रुके उन्होंने बिहार में भाजपा के स्थानीय नेताओं पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा। कहा, कुछ स्थानीय नेताओं का तानाशाही भरा रवैया राजनीतिक माहौल में गंदगी और अवांछनीय स्थिति पैदा करने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने लगातार दूसरे दिन केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले एक दिन पूर्व भी वह दाल की बढ़ती कीमतों के बहाने केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।
A situation that led our star campaigner PM to cancel his Bihar rallies at the last minute…sending a negative message???
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 17, 2015
एक दिन पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि प्याज की कीमतें 200 रुपये तक पहुंचने वाली हैं, सरकार को इसे कम करने की दिशा में कदम उठाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने इससे पहले प्याज के आंसू देखें हैं इसलिए हमें उसे नहीं भूलना चाहिए।
बता दें कि बिहार बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के बगावती तेवर लगातार भाजपा के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। माना जाता है कि शत्रु केन्द्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी कोई महत्वपूर्ण भूमिका न दिए जाने से नाराज चल रहे हैं।
ऐसे में लगातार वो सरकार के लिए मुसीबत खड़े करने वाले बयान दे रहे हैं। पूर्व में वह नीतीश कुमार को सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री बताकर भाजपा नेताओं की त्यौरियां चढ़ा चुके हैं ऐसे में उनका ताजा बयान भाजपा के लिए और कोढ़ में खाज करने वाला है।
Though some local dictatorial leaders in Bihar are solely responsible for creating the mess and an undesirable situation in Bihar
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 17, 2015