Bharat

पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ। इस हमले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय घायल हो गए जबकि कई नेता बाल-बाल बचे। हालांकि विजयवर्गीय की गाड़ी के शीशे टूट गए। विजयवर्गीय ने घटना का विडियो शेयर करते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने बताया कि टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा और गाड़ी पर पथराव भी किया। इस घटना को लेकर राजनीति गर्मा गई है। नड्डा की सुरक्षा में लापरवाही पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

दो दिन के दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर डायमंड हार्बर के नजदीक पथराव किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे भी चलाए गए। कैलाश विजयवर्गीय के वाहन पर भी प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। वह दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को अवरुद्ध करने का भी प्रयास किया जहां से जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था। गौरतलब है कि डायमंड हार्बर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है।

विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बताया पूरा वाकया

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, “बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही टीएमसी के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया।”

भारतीय राजनीति का काला दिन : भाजपा

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “हमारे काफिले में कोई ऐसी कार नहीं थी जिस पर हमला न किया गया हो। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में था। पश्चिम बंगाल में इस तरह की अराजकता और अहिष्णुता को खत्म करना होगा।” जेपी नड्डा बोले, “आज के हमले में मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए हैं। यह लोकतंत्र में शर्म की बात है।”

भाजपा ने इसे भारतीय राजनीति के इतिहास का काला दिन बताया है। नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “यह भारतीय राजनीति के इतिहास का काला दिन है। पश्चिम बंगाल में मीडिया तक सुरक्षित नहीं है।” एक भाजपा नेता ने कहा, “यह एक पूर्व नियोजित हमला था, पुलिस प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही थी। कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा है।”

भाजपा का आखिरी दौरा होगा : मदन मित्रा

टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा, “भाजपा का यह भवानीपुर दौरा शायद आखिरी दौरा होगा क्योंकि बंगाल के लोग और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। हमने देखा कि भाजपा के ऐंटी सोशल क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। अब बहुत हो गया। आज टीएमसी तैयार है। बंगाल में केवल एक चेहरा ममता बनर्जी ही है।”

बंगाल भाजपा के अध्यक्ष ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी

पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी राज्य सरकार के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। घोष ने बताया कि बुधवार को नड्डा के कार्यक्रमों पुलिस मौजूद नहीं थी। राज्य सरकार की तरफ से नड्डा की सुरक्षा में चूक हुई है। बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

5 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

5 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

5 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

5 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

5 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

6 days ago