कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ। इस हमले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय घायल हो गए जबकि कई नेता बाल-बाल बचे। हालांकि विजयवर्गीय की गाड़ी के शीशे टूट गए। विजयवर्गीय ने घटना का विडियो शेयर करते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने बताया कि टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मारा और गाड़ी पर पथराव भी किया। इस घटना को लेकर राजनीति गर्मा गई है। नड्डा की सुरक्षा में लापरवाही पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता बनर्जी सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

दो दिन के दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर डायमंड हार्बर के नजदीक पथराव किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे भी चलाए गए। कैलाश विजयवर्गीय के वाहन पर भी प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया। वह दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क को अवरुद्ध करने का भी प्रयास किया जहां से जेपी नड्डा का काफिला गुजर रहा था। गौरतलब है कि डायमंड हार्बर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है।

विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बताया पूरा वाकया

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, “बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही टीएमसी के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया।”

भारतीय राजनीति का काला दिन : भाजपा

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, “हमारे काफिले में कोई ऐसी कार नहीं थी जिस पर हमला न किया गया हो। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में था। पश्चिम बंगाल में इस तरह की अराजकता और अहिष्णुता को खत्म करना होगा।” जेपी नड्डा बोले, “आज के हमले में मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय घायल हो गए हैं। यह लोकतंत्र में शर्म की बात है।”

भाजपा ने इसे भारतीय राजनीति के इतिहास का काला दिन बताया है। नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “यह भारतीय राजनीति के इतिहास का काला दिन है। पश्चिम बंगाल में मीडिया तक सुरक्षित नहीं है।” एक भाजपा नेता ने कहा, “यह एक पूर्व नियोजित हमला था, पुलिस प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही थी। कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा है।”

भाजपा का आखिरी दौरा होगा : मदन मित्रा

टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा, “भाजपा का यह भवानीपुर दौरा शायद आखिरी दौरा होगा क्योंकि बंगाल के लोग और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है। हमने देखा कि भाजपा के ऐंटी सोशल क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। अब बहुत हो गया। आज टीएमसी तैयार है। बंगाल में केवल एक चेहरा ममता बनर्जी ही है।”

बंगाल भाजपा के अध्यक्ष ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी

पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी राज्य सरकार के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। घोष ने बताया कि बुधवार को नड्डा के कार्यक्रमों पुलिस मौजूद नहीं थी। राज्य सरकार की तरफ से नड्डा की सुरक्षा में चूक हुई है। बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

error: Content is protected !!