Bharat

कंगना रनोत के मुंबई कार्यालय पर बीएमसी का छापा

नई दिल्ली। (BMC Raids Kangana Ranaut’s Mumbai Office) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोत और शिव सेना सांसद संजय राउत के बीच चल रही ज़ुबानी जंग के बीच सोमवार को जो कुछ हुआ वह किसी फिल्म की पटकथा जैसा है। इधर हिमाचल प्रदेश सरकार की संस्तुति पर कंगना रनोत को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का ऐलान किया, उधर मुंबई में कंगना की प्रोडक्शन कम्पनी के कार्यालय पर बृह्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन यानी बीएमसी (BMC) ने छापा मार दिया। बीएमसी के अधिकारी कंगना के दफ़्तर में गैरकानूनी निर्माण की जांच कर रहे हैं। कंगना ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गैरकानूनी काम नहीं किया है।

कंगना ने ट्विटर के माध्यम से छापेमारी की जानकारी दी। ट्वीट में लिखा, “यह मुंबई में मणिकर्णिका  फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत करके कमाया है। मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था, मैं जब फ़िल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना ख़ुद का कार्यालय हो। मगर लगता है, यह सपना टूटने का वक़्त आ गया है। आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।” 

कंगना ने आगे लिखा, “उन्होंने जबरन मेरे कार्यालय पर कब्ज़ा कर लिया है। नापजोख कर रहे हैं। जब मेरे पड़ोसियों ने विरोध किया तो उन्हें भी धमका रहे हैं। उनकी भाषा कुछ इस तरह थी- वो जो मैडम है, उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा। मुझे बताया गया है कि कल मेरी प्रॉपर्टी को गिराया जाएगा।” 

कंगना ने आगे कहा, “मेरे पास सारे कागज़ात हैं। बीएमसी की अनुमतियां हैं। मेरी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं है। अवैध निर्माण दिखाने के लिए बीएमसी को एक स्ट्रक्चर प्लान के साथ नोटिस भेजना चाहिए। आज उन्होंने बिना पूर्व सूचना के मेरी जगह पर छापा मारा है, कल को इसे गिरा भी देंगे।” 

कंगना ने ट्वीट्स के साथ वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बीएमसी के लोग जांच-पड़ताल करते नज़र आ रहे हैं।

48 करोड़ रुपये का है कंगना रनोत का ऑफ़िस

कंगना रनोत ने इसी साल जनवरी में मुंबई के पॉश पाली हिल इलाक़े में अपने शानदार कार्यालय की शुरुआत की थी। द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना के कार्यालय की कीमत लगभग 48 करोड़ रुपये है। पाली हिल में बंगला नंबर 5 को कार्यालय में तब्दील किया गया है। अपने सपनों के स्टूडियो और कार्यालय बनाने के लिए कंगना ने काफ़ी मेहनत की है। इसका इंटीरियर डिज़ाइनर शबनम गुप्ता ने बनाया था। इसकी झलक एक मैगज़ीन के फोटोशूट के ज़रिए बाहर आयी थी।

कई कारणों से सुर्खियों में है बॉलीवुड अभिनेत्री

कंगना रनोत इन दिनों कई कारणों से सुर्खियों में हैं। वह सुशांत सिंह राजपूत मामलेको लेकर काफ़ी मुखर रही हैं। कंगना ने सुशांत की मौत के लिए नेपोटिज़्म और कथित बॉलीवुड माफ़िया की दादागीरी को ज़िम्मेदार ठहराया था। इस केस में ड्रग्स एंगल निकलने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया में कुछ बॉलीवुड स्टार्स को अपना ब्लड टेस्ट करवाने के लिए भी कहा। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago