नई दिल्ली। बातचीत और शांति की पहल के तमाम दावों को बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी उसकी सेना कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने का प्रयास करती है तो कभी जम्मू क्षेत्र में सीज फायर का उल्लंघन कर फायरिंग करने लगती है। हाल के दिनों में उसने कई बार ड्रोन के जरिये भारत में टोह लेने के प्रयास किए। इनमें से ज्यादातर ड्रोन को भारतीय सुरक्षाबलों ने मार गिराया। बुधवार की रात पाकिस्तान ने पंजाब के खेमकरन सेक्टर में भी ऐसी ही हरकत की।  

दरअसल, बुधवार की रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) को सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों के इलेक्ट्रॉनिक संकेत मिले। इस पर बीएसएफ ने बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। बीएसएफ के अनुसार सीमा से सटे रतोके गांव के पास भारतीय सीमा में टोह लेने का प्रयास कर रहे इस ड्रोन को एयर स्ट्राइक गन से निशाना बनाया गया।

रतोके में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने के बाद सेना और पुलिस अलर्ट पर है। एहतियात पूरे इलाके में ब्लैक आउट घोषित करने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है। भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन के घुसने का है यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले राजस्थान में भी पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसने की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया था। बीते 10 मार्च को भी राजस्थान में ही बीएसएफ ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।

error: Content is protected !!