नई दिल्ली, 7 मार्च । बॉलीवुड अभिनेता सलमान की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी रियल लाइफ में देखने को मिली। रियल लाइफ में बजरंगी भाईजान का किरदार भारतीय सेना के जवानों ने निभाया।
बीएसएफ के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसी पाक मूक-वधिर को पाक रेंजर्स को सौंप कर रियल लाइफ में बजरंगी भाईजान का किरदार निभाया। पाक रेंजर्स ने उस बच्ची को सही सलामत उसके माता-पिता के पहुंचा दिया।
पिछले माह 5 फरवरी को सुबह के करीब 10 बजे अबोहर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर बीएसफ जवानों के साथ यह बच्ची भारतीय सीमा की तरफ आती दिखाई दी। यह बच्ची सीमा सुरक्षा बल के जवानो को नाथा सिंह वाला सीमा चौकी पर मिली ।
इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ शुरु कर दी। पूछताछ में पता चला कि यह बच्ची न तो बोल सकती थी और न ही सुन सकती थी। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के अफसरों ने इसकी जानकारी पाक रेंजर्स को दी।
पाक रेंजर्स की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह बच्ची पाकिस्तानी है और यह गलती से भारतीय सीमा में घुस गई थी। उधर पाकिस्तान में बच्ची के माता-पिता अपने बच्ची को ढूंढ़ते हुए पाक बॉर्डर पर पहुंचे। सीमा पर अपनी बच्ची को पाकर उसके माता-पिता खुश हो गए। बीएसएफ के प्रवक्ता डीआइजी आरएस कटारिया के मुताबिक कुछ जरूरी जांच के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी बच्ची को मानवीय आधार पर रविवार दोपहर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया और बच्ची सही-सलमात अपने घर पहुंच गई