श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में हिंसा, मतदान केन्द्र फूंकने का प्रयास, 5 की मौत

श्रीनगर। श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में रविवार को हो रहे उपचुनाव के दौरान बडगाम जिले में पांच युवक उस समय मारे गए जब सुरक्षाबलों ने एक मतदान केंद्र पर हमला करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चलायी। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स (एएनआई) के मुताबिक उपद्रवियों ने इलेक्ट्रॉनिक मशीन (ईवीएम) को भी आग के हवाले कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर, बडगाम और गंदरबल जिलों में इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि बडगाम जिले में चरार-ए-शरीफ के नजदीक पाखरपुरा में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने एक मतदान केंद्र पर धावा बोल दिया और इमारत में तोड़फोड़ की। सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चेतावनी के रूप में गोली चलाई, लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में छह लोग घायल हो गए जिनमें से पांच की बाद में मौत हो गई। मरने वालों की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद अब्बास और 15 वर्षीय फैजान अहमद के रूप में हुई है। दोनों की मौत गोली लगने की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर तैनात सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने पांच गोलियां चलाईं क्योंकि उनके पास पेलट गन नहीं थी।

एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने रतक्सूना बीरवाह इलाके में पथराव कर रही भीड़ पर गोलियां चलायीं जिससे निसार अहमद की मौत हो गयी। बडगाम जिले के चदूरा विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुरा में सुरक्षाबलों की गोलियों के शिकार चैथे व्यक्ति की पहचान शबीर अहमद के तौर पर हुई। यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर मगाम कस्बे में पैलेट से घायल एक युवक आदिल फारूक की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने कहा कि हिंसा का अन्य क्षेत्रों में भी मतदान पर असर पड़ा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शरारती तत्वों ने रविवार सुबह श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुछ जगह मतदान केंद्रों पर पथराव किया। चाडूरा इलाके में भारी पथराव के चलते मतदान कर्मियों को दो मतदान केंद्रों से हटना पड़ा।

प्रशासन ने रविवार को श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर श्रीनगर, बडगाम और गंदरबल तीनों जिलों में इटंरनेट सेवाएं बंद कर दी है। इन तीनों जिलों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बंद कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि चुनावों के दौरान अलगाववादियों द्वारा किसी तरह की अफवाह फैलाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

शहरी इलाकों में मतदान प्रभावित हुआ जहां मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों को पथराव की घटनाओं का सामना करना पड़ा। दो विधानसभाओं वाले पूरे जिले से पथराव की घटनाएं आईं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान शहरी इलाकों से अधिक हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक गादुरा इलाके में एक मतदानकेंद्र वाले भवन को जलाने का प्रयास किया जिसके बाद सेना को बुलाया गया। बूथ पर और सुरक्षा में लगे जवानों पर पेट्रोल बम फेंके गये।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago