Budget गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पेश बजट को ‘भविष्योन्मुखी’ करार देते हुए कहा कि यह बजट गांवों, गरीबों, किसानों, दलितों, पीड़ितों, शोषितों, वंचितों, युवाओं और महिलाओं की आशा आकांक्षाओं को पूरा करेगा, साथ ही रोजगार सृजन, पारदर्शिता, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट सरकार की ओर से पिछले ढाई वषरे में किये गए कार्यो और भविष्य में उठाये जाने वाले कदमों के बीच कड़ी है जो देश को विकास के पथ पर आगे ले जायेगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आज लोकसभा में वर्ष 2017-18 का बजट पेश करने के बाद मोदी ने कहा, ‘यह हमारे भविष्य का बजट है, नई पीढ़ी का बजट है, किसानों का बजट है, शहरी और ग्रामीण विकास तथा उद्यमिता को आगे बढ़ाने वाला बजट है।’ जेटली द्वारा पेश बजट को ‘अच्छा’ करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश का तीव्र विकास सुनिश्चित करेगा, रोजगार के नये अवसर पैदा करेगा और किसानों की आय को दोगुना करेगा।’ उन्होंने कहा कि इससे गांव की स्थिति में बहुत बड़ा बदलाव आयेगा, गांव के लोगों की जीवन शैली में बदलाव आयेगा और उनकी वित्तीय स्थिति भी बदलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट प्रस्ताव के माध्यम से राजकोषीय घाटे को बढ़ाये बिना मध्यम वर्ग की आय में वृद्धि करने का प्रयास किया गया है। मोदी ने कहा कि यह बजट गांवों, गरीबों, किसानों, दलितों, पीड़ितों, शोषितों, वंचितों, युवाओं और महिलाओं की आशा, आकांक्षाओं को पूरा करेगा, साथ ही रोजगार सृजन, पारदर्शिता, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह बजट एक बार फिर से गांव, गरीब और किसानों के कल्याण को समर्पित है। सरकार देश को आगे ले जाने को प्रतिबद्ध है और यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘रेलवे के आधुनिकीकरण से आर्थिक सुधारों तक, शिक्षा से स्वास्थ्य और उद्यमिता से उद्योग तक सभी के सपनों को साकार करने की बजट की दृष्टि स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।’ मोदी ने कहा कि मनरेगा के साथ महिला कल्याण के लिए रिकार्ड आवंटन किया गया है।

बजट में भ्रष्टाचार और कालाधन समाप्त करने की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होने को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसमें डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए समग्र पैकेज प्रदान किया गया है जो कर चोरी और कालाधन पर लगाम लगाने में मदद करेगा। आम लोगों के लिये व्यक्तिगत आयकर दर में कमी लाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को राहत प्रदान करने का सरकार ने यह ‘साहसिक’ कदम उठाया है।

राजनीतिक दलों को वित्त पोषण के मुद्दे का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह राजनीति को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आम बजट के साथ रेल बजट का विलय करने से इस क्षेत्र को गति प्रदान करने में मदद मिलेगी। मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए बजट में विशेष व्यवस्था की गई है, साथ ही लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्यम क्षेत्र में कर में कमी करने से छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बजट प्रस्ताव में आवास क्षेत्र को गति प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

भाषा

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago