गढ़वाल आयुक्त विनोद शर्मा और डीआईजी पुष्पक ज्योति ने बताया कि उत्तरकाशी के डीएम और एसएसपी के अलावा एसडीआरएफ, फायर सर्विस की टीम आस्का लाइट के साथ राहत बचाव में जुटी है। राहत और बचाव कार्य के दौरान भागीरथी नदी में अधिक पानी होने के कारण दिक्कत आ रही थी। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए है। इन पर कॉल कर आप अपनों की जानकारी ले सकते हैं।
हैल्पलाइन नम्बर इस प्रकार हैं-
जिला नियंत्रण कक्ष-9411112976,
एसपी उत्तरकाशी-9411112737
डीआईजी आफिस-0135, 2716201
सूचना मिलते ही धरासू पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर खाई काफी गहरी होने से रेस्क्यू कर पाना संभव नहीं होने पर टीम सराली-मरगांव वाले रास्ते से नदी के दूसरे छोर पर पहुंची।
यहां से जवान किसी प्रकार रस्सों के सहारे नदी के बीच पहुंचे। फिर घायलों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू करने का काम शुरू हुआ। रात तक कुल सात घायलों को रेस्क्यू कर चिन्यालीसौड़ सीएचसी पहुंचाया गया। इनमें तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इंदौर प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर- 9425928259, 09825058988, 09993535505 जारी किया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। परिवहन आयुक्त और पुलिस को वाहनों की सख्त जांच और मुख्य सचिव को राहत-बचाव के कार्य के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही चार धाम यात्रा मार्गों के संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा गया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…