नई दिल्ली: अपने पूरे परिवार के साथ भारत के सात दिन के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज अमृतसर के गोल्डन टैंपल पहुंचे। आज भी अपनी क्यूटनेस के कारण पीएम जस्टिन ट्रूडो का छोटा बेटा हैड्री सोशल मीडिया में छाया रहा।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पूरे परिवार के साथ भारत के सात दिवसीय दौरे पर हैं। ताज महल और मंगलवार को मुंबई में बिजनेस टाइकून्स और बॉलीवुड की हस्तियों से मिलने के बाद आज केनेडियन पीएम अपने परिवार के साथ अमृतसर के गोल्डन टैंपल पहुंचे हैं। जस्टिन ट्रूडो अपने ‘कूल’ अंदाज के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं, लेकिन भारत आने पर सिर्फ पीएम ने ही नहीं पीएम ट्रूडो के छोटे बेटे हैड्री ने भी सारी नजरें अपनी तरफ खिंची। अपनी क्यूटनेस के चलते इंटरनेट पर सुर्खियों में रहे।
फिर वायरल हुआ वीडियो
#WATCH: Canadian Prime Minister #JustinTrudeau arrived in #Punjab's Amritsar, with his family, earlier today. pic.twitter.com/vOXDvO51Pe
— ANI (@ANI) February 21, 2018
केनेडियन पीएम अपने परिवार के साथ अमृतसर जैसे ही प्लेन से उतर रहे थे, हैड्री ने फिर एक ऐसी हरकत की कि सबकी निगाहे इस छोटे उस्ताद पर ही चली गईं। एएनआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में केनेडियन पीएम जब अपने परिवार के साथ नीचे उतरने को हुए तो उनकी पत्नी ने छोटे बेटे का हाथ पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसने हाथ पकड़ने से मना कर दिया। साथ ही वह उससे पहले प्लेन से उतरने पर अपने भाई की ओर इशारा करता दिखा। आखिर में ट्रूडो परिवार हैंड्री को अकेले छोड़कर ही नीचे उतर गए और आखिर में वह खुद नीचे उतर कर आया।
अमृतसर में कनाडा के प्रधान मंत्री रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिले।
अपने परिवार के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गए वहां पहुंचकर सेवा भी की।
बता दें कि आज अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाने के बाद वह आज ही दिल्ली लौट आएंगे। कल यानी 22 फरवरी को ट्रूडो जामा मस्जिद जाएंगे। उसी दिन वह कनाडाई और भारतीय उद्योगपतियों की एक बैठक में व्याख्यान देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23 फरवरी को उनकी विभिन्न मुद्दों पर व्यापक बातचीत होगी। 24 फरवरी को वह युवा प्रतिभाओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे।