Bharat

बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद मामले में रॉबर्ट वाड्रा के करीबी हथियार डीलर के खिलाफ मुकदमा

नई दिल्ली। केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान हुए घोटालों की परत दर परत खुलने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला 75 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद में हुई गड़बड़ी का है। सीबीआई ने इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा के करीबी हथियार डीलर संजय भंडारी तथा रक्षा मंत्रालय और भारतीय वायुसेना के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह सौदा वर्ष 2009 में हुआ था।  

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि  2009 में 75 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद में कथित अनियमितताओं को लेकर बुधवार को ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के दोनों निदेशकों संजय भंडारी और बिमल डेरेन तथा स्विट्जरलैंड स्थित विमान बनाने वाली कंपनी पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इस सौदे में 339 करोड़ रुपये तक की रिश्वत दी गई। सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोपों की तस्दीक के लिए पहले 11 नवंबर 2016 को एक प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी। अधिकारी ने बताया कि स्विस कंपनी 2009 में मांगी गई निविदाओं के लिए आवेदकों में शामिल थी। 

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों संजय भंडारी और बिमल सरीन के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और भंडारी के साथ जून 2010 में बेईमानी और धोखे से एक सेवा प्रदाता समझौते पर हस्ताक्षर किये जो रक्षा खरीद प्रक्रिया 2008 का उल्लंघन था। यह कथित तौर पर भारतीय वायुसेना को 75 प्रशिक्षण विमानों की आपूर्ति के ठेके के लिए किया गया। कंपनी ने ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 10 लाख स्विस फ्रैंक का भुगतान किया। यह रकम अगस्त और अक्टूबर 2010 में नई दिल्ली स्थित स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के खाते में अदा की गई थी। इसके अलावा संजय भंडारी की ही दुबई स्थित कंपनी ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस एफजेडसी के बैंक खातों में 2011 से 2015 के बीच 350 करोड़ रुपये मूल्य के स्विस फ्रैंक का भुगतान किया गया।

उधर आयकर विभाग के अनुसार संजय भंडारी के घर हुई छापेमारी में उनका कंप्यूटर और कुछ दस्‍तावेज जब्‍त किए हैं। संजय भंडारी ने माना है कि रॉबर्ट वाड्रा  ने लंदन की कोठी में काम करवाने को लेकर उन्‍हें ईमेल किए थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago