झारखंड में वीरेंद्र के.राम मामले में एक साथ ईडी ने मारे कई ठिकानों पर छापे।छापेमारी में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। अनुमान है कि, करीब 30 करोड़ कैश बरामद किया गया है। नोट गिनने के लिए मशीन भी बुलाई गई है।
इसके पहले झारखंड में कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों में कार्रवाई करते हुए ईडी ने 351 करोड़ रूपये की नकदी जब्त की थी।
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सहायक के नौकर के घर से ये गड्डियाँ ईडी द्वारा पकड़ी गई हैं। झारखंड के ही सांसद धीरज साहू याद होंगे। रघुबर दास की सरकार के अलावा सारे सरकारों ने झारखंड को लूटा ही है। पूर्व CM हेमंत सोरेन जेल में है।
वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस – संजीव लाल के घरेलू सहायक से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई….
मंत्री के PS के नौकर के घर से मिले 30 करोड़ से ज्यादा की रकम पर झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा-