सीबीआई और ईडी को ‘हड्डी वाले कुत्ते’ की तलाश

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में नया मोड़ आ गया है। सीबीआई और ईडी इस मामले में ‘हड्डीवाले कुत्ते’ की तलाश में जुट गई हैं।

नई दिल्ली। बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल और उसके साथी गाइडो हैश्के की बातचीत के दौरान ‘हड्डी वाले कुत्ते’ पता चलने के साथ ही अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद मामले में नया मोड़ आ गया है। घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED)इस ‘हड्डी वाले कुत्ते’ की तलाश में जुट गए हैं। जांच एजेंसियां अगस्ता वेस्टलैंड के वरिष्ठअधिकारी  लियोनार्डो, मिशेल, हैश्के और कार्लो गेरोसा के बीच आठ फरवरी 2008 को हुई बातचीत को डिकोड करने का प्रयास कर रही हैं। 

अधिकारियों के हाथ एक ऑडियो लगा हैजिसमें ये सभी वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील में सीवीसी, रक्षा सचिव, संयुक्तसचिव (एयर), एयरफोर्स के मेंटेनेंस कमांड सहित हेलिकॉप्टरों के लिए उड़ान मूल्यांकन टीम को बोर्ड पर लाने को लेकर बात कर रहे हैं। जांचएजेंसी को एक नोट भी मिला है जिसे कथित तौर पर मिशेल ने लिखा है। इस नोट की शुरुआतएक लंच पार्टी के आयोजन से होती है जिसमें इस डील को फाइनल करने की बात कही गई है।

आठ फरवरी 2008 को लिखा गया था नोट

इस नोट में मिशेल कथित तौर पर जीएच यानी गुइडो हैश्के को ‘कल के लंच’ के लिए शुक्रिया कहा है और यह उम्मीद जताई है कि ‘कुत्ते को हड्डी पसंद आई होगी।’ सीबीआई और ईडी के अधिकारियों को शक है कि इस नोट में भारत के उस शख्स के बारे में बातचीत हो रही है जो इस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल है। शायद उसी के लिए कोड में कुत्ता व अन्य अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मिशेल ने यह भी लिखा है कि फ्लाइट मूल्यांकन टीम ने पीटर हुलेट से कहा था कि कॉन्ट्रैक्ट जीतने के लिए बस सवालों के सही और समय पर जवाब देने की जरूरत है। बताया जा रहा है कि यह नोट आठ फरवरी 2008 को लिखा गया था। 

 हैश्के नेकी थी लॉबिंग

हैश्के पर आरोप है कि उसने अगस्ता वेस्टलैंड के लिए त्यागी बंधुओं (पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के भाई)के जरिये लॉबिंग की थी। मिशेलपर इस सौदे में 25 बारलॉबिंग करने का आरोप है। जांच एजेंसियोंके मुताबिक मिशेल सीधेतौर पर राजनेताओं, अफसरऔर डिफेंस पर्सनलों के संपर्क में था। 

नोट के मुताबिक मिशेल को इस बात का पता था कि फ्लाइट कामूल्यांकन करने वाली टीम अमेरिका के सिकोर्स्की S-92हेलिकॉप्टर्स और अगस्ता AW-101 केलिए भेजी गई थी और 14 फरवरी को दिल्ली लौटने वाली थी।मिशेल ने नोट में लिखा है कि अगले दो महीने काफी कठिन रहने वाले हैं और उनके लिएयह अंतिम मौका है। 

नोट में कई लोगों का जिक्र
नोट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सेंट्रल विजिलेंसकमिशन चीफ अगस्ता की बोली के पक्ष में तैयार हैं। हाथ से लिखे गए इस नोट पर इटलीकोर्ट ने अपने फैसले में 8.4 मिलियन यूरो की रिश्वतखोरी मेंसीवीसी समेत कई लोगों का जिक्र किया है। मिशेल ने इस नोट में आगे लिखा है कि वायुसेना की मेंटेनेंस कमांड हमारे साथतकनीकी और रखरखाव मामले पर काम के साथ-साथ बात करने के लिए तैयार है, जबकि रक्षा सचिव और संयुक्त सचिव को बोर्ड पर लानाहोगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

6 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

21 hours ago