खोजी पत्रकार सुरेंद्र सिंह हुड्डा ने याचिका दायर करके यूपी अनएडेड मेडिकल कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन में कथित भ्रष्टाचार की सीबीआइ जांच कराने की मांग की थी।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा घोटाले की जांच सीबीआई करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अवर सचिव विश्वास सिंह ने याचिकाकर्ता सुरेंद्र सिंह हुड्डा को भेजे गए पत्र में यह जानकारी दी है।
खोजी पत्रकार सुरेंद्र सिंह हुड्डा ने याचिका दायर करके यूपी अनएडेड मेडिकल कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन में कथित भ्रष्टाचार की सीबीआइ जांच कराने की मांग की थी। गौरतलब है कि इसी संस्था ने सन् 2015 में उप्र एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। हुड्डा ने 2015 में मथुरा स्थित केडी मेडिकल कॉलेज में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के नाम पर होने वाले घपलों को उजागर किया गया था। हालांकि यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) ने इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने की जरूरत नहीं समझी।
खबर का कोई असर न होते देख हुड्डा ने सन् 2016 में दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की। हुड्डा ने हाईकोर्ट में कुछ नए साक्ष्य भी पेश किए। इनका विश्लेषण करने के बाद भारतीय चिकित्सा परिषद ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन को एक पत्र भेजा जिसमें कहा गया कि मामला गंभीर है और इसकी जांच कई एजेंसियों से कराई जानी चाहिए। साथ ही कहा कि यह उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है। मंत्रालय को भेजे पत्र में एमसीआइ ने यह उल्लेख भी किया कि किस तरह चार मेडिकल कॉलेजों ने प्रवेश लेने में नियमों का पालन नहीं किया। इस संबंध में याचिकाकर्ता हुड्डा ने कहा कि इस जांच से सब कुछ साफ हो जाएगा। साथ ही शैक्षणिक वर्ष 2015-16 में निजी मेडिकल कॉलेजों में 1,900 वास्तविक छात्रों को प्रवेश से वंचित करने वालों को सजा मिलेगी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…