प्रयागराज। CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक जनवरी 2019 तक 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। बोर्ड की ओर से पहली बार जारी किए गए इस तरह के आदेश में सभी प्रधानाचार्यों को कहा गया है कि छात्र-छात्रओं की उपस्थिति मानक के अनुसार नहीं होने पर उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया जाए
सीबीएसई के पत्र में कहा गया है कि यह निर्णय हाई-कोर्ट के एक आदेश के बाद लिया गया है और उससे मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में समान रूप से लागू होगा। सीबीएसई ने सभी स्कूल प्रशासन से दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड के छात्रों की उपस्थिति की गणना एक जनवरी 2019 तक पूरी करने को कहा है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि उपस्थिति कम रहने की दशा में वंचित किए गए परीक्षार्थी अपना पक्ष सीबीएसई के पास 15 जनवरी तक रख सकते हैं।
परीक्षा कार्यक्रम माह के अंत तक
दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा इसी माह के अंत तक होगी। बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिसंबर और जनवरी में होंगी।
सीबीएसई से संबंधित स्कूलों में सेकेंड टर्म परीक्षाएं महीने के अंत में होंगी। सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के बाद प्री-बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। इसके बाद काउंसलिंग होगी।