नई दिल्ली। (CBSE CTET 2020) शिक्षक बनने का सपना देखने वाले फर्जी खबरें (Fake news) वायरल करने वालों के निशाने पर हैं। केद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET, सीटीईटी) को लेकर भी ऐसी ही एक फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2020 की सीटीईटी परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड ने इस वायरल नोटिफिकेशन पर अपना स्पष्टीकरण दिया है। सीबीएसई ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि उसने अभी तक सीटीईटी के 14वें संस्करण की नई तारीख की घोषणा नहीं की है। परिस्थतियां अनुकूल होने के बाद परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में ऑफिशियल पोर्टल पर पूरी सूचना दी जाएगी। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल पोर्टल cbse.nic.in और ctet.nic.in पर लेटेस्ट अपेडट चेक करते रहें।
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों के बीच अभ्यर्थियों को सीटीईटी परीक्षा की तारीख का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में एक अभ्यर्थी का जवाब देते हुए भी बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि फिलहाल परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।