नई दिल्ली। सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2019 (CBSE CTET December Result 2019) का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। इस बार रिकॉर्ड समय में परीक्षा के सिर्फ 19 दिनों बाद परिणाम जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ctet.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है
उत्तीर्ण उम्मीदवारों को सीटीईटी सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड करना होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवारों को लॉग इन डिटेल्स जारी की जाएगी जिसके जरिए वह अपना सर्टिफिकेट डाउनलॉड कर सकेंगे। लॉग इन डिटेल्स उत्तीर्ण उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। सर्टिफिकेट जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे।
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी (पेपर 1 – 16,46,620 और पेपर 2 -11,85,500) 8 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे। कुल उम्मीदवारों में से 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली पुरुषों की संख्या- 2,29,718
सीटीईटी क्वालिफाई करने वाली महिलाओं की संख्या – 3,12,558
सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता
है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर में आयोजित की जाती है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…