ministry of road and transport

नयी दिल्ली । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में कम पढे लिखे लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आठवीं तक की पढ़ाई की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को खत्म किया गया है।

श्री गडकरी ने मंगलवार को ट्वीट किया “समाज के कम पढ़े-लिखे और गरीब लोग ड्राइविंग से रोजगार की संभावना तलाशते हैं। सरकार ने ड्राइविंग का लाइसेंस लेने के लिए आठवी तक की पढ़ाई की अनिवार्यता हटा दी है जिससे उनकी पढ़ाई के कारण रोजगार न रुके।

समाज के कम पढ़े-लिखे और गरीब लोग ड्राइविंग से रोजगार की सम्भावना तलाशते हैं। सरकार ने आठवी तक की पढ़ाई की अनिवार्यता हटा दी है जिससे उनकी पढ़ाई के कारण रोजगार न रुके। ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी 22 लाख से अधिक ड्राइवरों की कमी है, इससे लाखों जिंदगीयां बेहतर हो सकती हैं। pic.twitter.com/RVcP2oG139— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) June 18, 2019

By vandna

error: Content is protected !!