नयी दिल्ली। भीड़ द्वारा हत्या यानि मॉब लिंचिंग को दंडनीय अपराध के तौर पर परिभाषित करने के लिए केन्द्र सरकार भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में संशोधन पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक मॉडल कानून का मसौदा तैयार करने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है जिसे राज्य सरकारें भीड़ हत्या की घटनाएं रोकने के लिए अपना सकें।
उन्होंने कहा, सब कुछ शुरुआती चरण में है, क्योंकि केंद्र को नया कानून बनाने को कहने वाले उच्चतम न्यायालय के समूचे आदेश का परीक्षण करने की आवश्यकता है। यदि आईपीसी में संशोधन किया जाता है तो सरकार को भीड़ हत्या पर अलग से कोई कानून बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अधिकारी ने कहा कि यदि खुद को निर्दोष साबित करने का जिम्मा आरोपी पर डाल दिया जाता है तो सीआरपीसी एवं भारतीय साक्ष्य कानून की कुछ धाराओं में भी संशोधन करने की जरूरत होगी। सरकार को इस पर अपना रुख तय करने में कई दिन लग सकते हैं।
हाल में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर लोगों की हत्या कर दिए जाने के कई मामले देश भर से सामने आए हैं। ताजा घटना राजस्थान में हुई जहां 20 जुलाई को गो तस्करी के संदेह पर भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
भारत में भीड़ हत्या की बढ़ती घटनाओं की निंदा करते हुए उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को सरकार से कहा था कि वह ऐसे मामलों से निपटने के लिए कानून बनाए। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने भीड़ हत्या की घटनाओं को भीड़तंत्र का भयावह कृत्य करार दिया था।
राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में लालवंडी गांव में गौ तस्करी के शक में कथित भीड़ के हमले से एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम नरेश बताया जा रहा है।
इस मामले में अब तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों को रामगढ़ अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर, हिंदूवादी एवं गौरक्षक संगठनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस निर्दोष लोगों को फंसा रही है। गत शुक्रवार देर रात लालवंडी गांव में गाय ले जा रहे अकबर एवं उसके साथी पर भीड़ द्वारा गौ तस्कर समझकर हमला कर देने से अकबर की मौत हो जाने का मामला सामने आया था।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…