नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देशवासियों से अपील की कि अपनी बारी आने पर वे कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लोकसभा में दिये गए बयान में कोविड-19 वैक्सीन पर किसी तरह के संदेह की बात खारिज करते हुए लोगों से वैक्सीन की खुराक लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “किसी के मन में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर संदेह नहीं होनी चाहिए। मैं वैक्सीन शॉट लेने का सबसे आग्रह करता हूं।”

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, “लगभग 4 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसको बढ़ाने की ज़रूरत है। लोगों में जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है। जहां कोरोना बढ़ रहा है, वहां राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।”

भाजपा सांसद हेमामालिनी ने कहा, “मेरा मानना है कि वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद लोग लापरवाह हो गए हैं। उन्हें लगता है कि अब वे बगैर मास्क रह सकते हैं लेकिन अभी भी उन्हें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। मैं इस बात के लिए निश्चिंत हूं कि सरकार हालात पर काबू पा लेगी।” 

error: Content is protected !!