Bharat

कई ट्रेनों के समय में बदलाव, इन रूट के यात्री होंगे प्रभावित

नई दिल्ली। कोरोना काल में कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही भारतीय रेल ने आगामी एक दिसंबर से कई यात्री ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। हालांकि यह बदलाव पश्चिमी रेलवे जोन ने किया है पर इससे नई दिल्ली, झांसी, कानपुर, आगरा आदि के यात्री भी प्रभावित होंगे।

रेलवे ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि मुंबई से चलने वाली राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के समय को रिवाइज किया गया है। मुंबई सेंट्रल से चलने वाली नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अब बोरीवली में भी रुकेगी, जबकि अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस अब अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

मुंबई सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

मुंबई सेंट्रल से हज़रत निजामुद्दीन के लिए ट्रेन नंबर 02953 अब आधे घंटे पहले यानी शाम 05:10 बजे चलेगी। यह ट्रेन सुबह 09:43 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।  इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02954 हज़रत निजामुद्दीन से शाम 05:15 बजे चलकर मथुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वालसाड़, वापी और बोरीवली रुकते हुए अगले दिन सुबह 10:05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। मुंबई सेंट्रल से चलने के बाद यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वालसाड़, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर और मथुरा होकर हजरत ​निजामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी। 1 दिसंबर से यह ट्रेन अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकेगी। ​

बांद्रा ​टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (प्रतिदिन)

ट्रेन नंबर 02244 सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से सुबह 05:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07:15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02243 कानपुर सेंट्रल से शाम 06:25 बजे चलकर बांद्रा में अगले दिन शाम 08:55 बजे पहुंचेगी। ये बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा जंक्शन, रतलाम, नागदा होते हुए जाएगी।

साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन)

29 नंवबर से यह ट्रेन भी अहमदाबाद की जगह साबरमती से चलेगी। ट्रेन नंबर 02548 अब साबरमती से शाम 04:50 बजे साबरमती से चलकर महोसान और पालनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 07:15 आगर कैंट पहुंचेगी। वापस में यह ट्रेन अगरा कैंट से रात 10:10 मिनट से चलकर अगले दिन सुबह 11:50 बजे साबर​मति पहुंचेगी।

बांद्रा टर्मिन-झांसी सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)

ट्रेन नंबर 01104 ब्रांद्रा टर्मिनस से झांसी के लिए सुबह 05:10 बजे से चलकर बोरीवाली, वापी, सूरत, भरूच, दाहोड़, रतलाम, नागदा, उज्जैन और मक्सी होते हुए चलेगी. झांसी में यह ट्रेन सुबह 5 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01103 झांसी से शाम 04:50 बजे से चलकर अगले दिन शाम 4 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन)

शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02009 जो मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद को चलनी है वह अब 10 मिनट देरी से यानि 06:40 बजे से चलेगी। यह बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद और नादियाड होते हुए दोपहर 01:00 बजे अहमदाबाद पहुंचाएगी। लौटते हुए ये ट्रेन नंबर 02010 अहमदाबद से 02:40 बजे चलकर रात 09:20 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचाएगी। 

साबरम​ती-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ता​ह में तीन दिन)

साबरम​ती-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 02248 साबरमती से शाम 04:50 बजे चलकर महोसाना और पालनपुर होकर सुबह 09:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन ग्वालियर से शाम 08:10 बजे से चलकर अगे दिन सुबह 11:50 बजे साबरमती पहुंचेगी। बता दें कि पहले यह ट्रेन अहमदाबाद से चलती थी, लेकिन अब इसे साबरमती से चलाया जाएगी।

मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02951 शाम 5 बजे मुंबई सेंट्रल से चलेगी और ट्रेन सुबह 08:32 बजे दिल्ली पहुंचेगी। पहले यह 05:30 बजे चलती थी। साथ ही अब यह ट्रेन बोरीवली स्टेशन पर भी रुकेगी। मुंबई सेंट्रल से चलकर यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम और कोटा में रुकेगी।  इसी प्रकार ट्रेन नंबर 02952 नई दिल्ली से मुंबई के लिए शाम 04:55 बजे चलेगी। रिवाइज्ड टाइमिंग के अनुसार, यह ट्रेन कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत और बोरीवली रुकेगी। यह ट्रेन  सुबह 08:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

दौंड-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल (प्रतिदिन)

ट्रेन नंबर 024189 दौंड से रात 11:10 मिनट पर चलकर वसाई, बोईसार, वापी, वालसाड़, सूरत, भरूच, वड़ोदरा और गोधरा होते हुए दोपहर 01:10 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 04190 ग्वालियर से शाम 05:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:20 मिनट पर दौंड पहुंचेगी।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

6 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

6 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

11 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago