देहरादून। अब अन्य प्रदेशों के लोग भी केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री (चारधाम) के दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही वे श्रद्धालु भी यात्रा कर सकते हैं, जो उत्तराखंड पहुंचकर निर्धारित क्वारंटीन अवधि को पूरा कर चुके होंगे। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि बीती 1 जुलाई से सिर्फ उत्तराखंड के लोगों के लिए चारधाम में दर्शन व्यवस्था शुरू कर दी गई थी।
अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को नई मानक प्रचालन विधि के अनुसार 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और देवस्थानम बोर्ड द्वारा जारी ई-पास लेकर आना होगा। तभी उन्हें इन धामों में दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन का विशेष ध्यान रखना होगा।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरिश गौड़ ने बताया कि अभी तक सिर्फ प्रदेश के लोगों ही दर्शन कर पा रहे थे। अब पूरे देश के लोगों यहां दर्शन करने आ सकते हैं। इसके लिए भक्तों को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov. in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उन्हें पंजीकरण के साथ अपनी आईडी, कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।इसके अलावा वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की मूल प्रति अपने पास रखना भी अनिवार्य होगा। क्वारंटीन अवधि पूरी करने वाले श्रद्धालु वेबसाइट पर फोटो आईडी अपलोड कर अपना पास प्राप्त करेंगे और मंदिरों में जा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद ई-पास मिलेगा। ई-पास होने पर ही दर्शन की अनुमत मिल पाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…