नारायणपुर (छत्तीसगढ़)। कड़ेनार में स्थित आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के कैंप में बुधवार की सुबह जवानों के बीच आपसी नोकझोंक ने खूनखराबे का रूप ले लिया। अंधाधुध गोलियां चलीं जिसमें 6 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर घायल जवानों को चॉपर से राजधानी रायपुर के अस्पताल ले जाया गया है। मृत जवानों में 2 हवलदार और 4 सिपाही शामिल हैं। ये सभी जवान बाहरी राज्यों के हैं जो यहां कैंप में तैनात किए गए थे। घटना की जांच की जा रही है।
घटना की पुष्टि करते एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि बुधवार की सुबह आइटीबीपी के 45वीं बटालियन के शिविर में जवानों के बीच आपस में हुई गोलीबारी में छह जवानों की मौके पर मौत हो गई है।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में 5 जवानों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। बाद में हमलावर जवान को भी मार गिराया गया। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जवानों के शव और घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है।
घटना में मारे गए जवानों में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह निवासी ग्राम संदियार जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश। हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह निवासी ग्राम जागपुर जिला लुधियाना पंजाब. कॉन्स्टेबल मसुदुल रहमान निवासी ग्राम बिलकुमरी जिला नदिया पश्चिम बंगाल, कॉन्स्टेबल सुरजीत सरकार निवासी ग्राम नॉर्थ श्रीरामपुर जिला बर्दवान पश्चिम बंगाल, कॉन्स्टेबल बिश्वरूप महतो निवासी ग्राम खुरमुरा जिला पुरुलिया पश्चिम बंगाल और कॉन्स्टेबल बिजेस निवासी ग्राम इरावाट्टोर जिला कोझिकोड,केरल शामिल हैं।
घायल जवानों के नाम कॉन्स्टेबल उल्लास निवासी ग्राम पुलिमठ जिला तिरुअनंतपुरम केरल और कॉन्स्टेबल सीता राम दून निवासी ग्राम नायाबांस जिला नागौर राजस्थान बताए गए हैं।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…