नई दिल्ली। रविवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच करीब पांच घंटे तक जारी रही मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 6 जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायल जवानों को हैलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया है। सुबह 11 बजे शुरू हुई मुठभेड़ शाम करीब 4:30 बजे खत्म हुई। भारी गोलीबारी के बीच हमला करने वाले नक्सली भागने में कामयाब रहे। जानकारी के मुताबिक, रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई।
करीब पांच घंटे तक जारी रही मुठभेड़
स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘मुठभेड़ करीब पांच घंटे तक जारी रही। दोनों ओर से भारी गोलीबारी की गई। एक एसटीएफ और एक डीआरजी जवान इस मुठभेड़ में शहीद हो गए। वहीं छह डीआरजी जवान घायल हो गए हैं।’
Encounter went on for around 5 hrs in Sukma's Bheji. It started at 11am & concluded half an hour ago. Heavy firing took place from both sides. One STF & one DRG soldiers were martyred. Six DRG soldiers have been injured: DM Awasthi, Special DG, anti-Naxal operations #Chhattisgarh pic.twitter.com/izTCG5ZT0V
— ANI (@ANI) February 18, 2018