मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यहां एक मार्ग दुर्घटना में बाल-बाल बचे। बरसाना के राधारानी मंदिर में दर्शन करने के बाद लौटते समय उनकी उनका कार सड़क की बाउंड्री (पैराफिट) से टकरा गई। हालांकि कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। कार को मामूली नुकसान पहुंचा है।

राधारानी मंदिर ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित है। वहां तक पहुंचने का पहाड़ी रास्ता बेहद संकरा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब इस मंदिर से लौट रहे थे, तभी उनकी कार सड़क की बाउंड्री से टकरा गई। गनीमत रही कि कार की रफ्तार कम थी। इस कारण बड़ा हादसा टल गया क्योंकि जिस बाउंड्री से मुख्यमंत्री की कार टकराई, उसके बाद गहरी खाई है। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि कार में सवार मुख्यमंत्री व अन्य लोग सुरक्षित हैं। यहां कुछ देर रुकने के बाद उनका काफिला रवाना हो गया। घटना की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। 

योगी आदित्यनाथ लड्डू होली के अवसर बरसाना पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले ब्रह्माचंल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर में दर्शन कर लाडलीजी की आशीर्वाद लिया। इसके बाद ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र का लोकापर्ण किया।

 

error: Content is protected !!