Bharat

नापाक मंसूबे नाकाम होने पर बौखलाया चीन, कहा- भारतीय सैनिकों ने पार की एलएसी

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में अतिक्रमण करने का एक और प्रयास नाकाम होने से चीन बुरी तरह बिलबिला उठा है। अब वह उल्टे भारत पर समझौतों के उल्लंघन करने का आरोप मढ़ने लगा है। भारत में चीन के दूतावास ने अपने विदेश मंत्रालय का राग अलापते हुए कहा है कि भारतीय सैनिकों ने 29-30 अगस्त को अगस्त को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का अतिक्रमण कर लिया।

पूर्वी लद्दाख के पेंगोंग त्सो झील के पास हुई सैन्य हलचल को लेकर एक सवाल के जवाब में दूतावास के प्रवक्ता जी रॉन्ग ने मंगलावार को कहा, ’31 अगस्त को भारतीय सैन्य दलों ने चीन और भारत के बीच बहुस्तरीय बातचीत के दौरान बनी सहमतियों की अवहेलना करते हुए पेंगोंग त्सो लेक के दक्षिणी छोर और रेकिन पास के करीब एलएसी का अतिक्रमण किया। रेकिन दर्रा चीन-भारत सीमा का पश्चिमी इलाका है।’

चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, ‘भारतीय सैनिकों ने अतिक्रमण करने के बाद उकसावे की कार्रवाई की जिससे सीमाई इलाकों में फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।’ रॉन्ग ने झूठे आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि भारत ने चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता को चुनौती दी है। उन्होंने कहा, ‘भारत के इस कदम से चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का घोर उल्लंघन हुआ है। इसने दोनों देशों के बीच हुए संबंधित समझौतों, प्रोटोकॉल्स और महत्वपूर्ण सहमतियों की गंभीर अवहेलना की है।’

इतना ही नहीं, उन्होंने भारत पर सीमाई इलाकों में शांति और स्थिरता का माहौल बिगाड़ने का भी आरोप जड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘भारत के कदम से चीन-भारत के सीमाई क्षेत्रों में शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचा है। भारत की कार्रवाई जमीन पर हालात सामान्य बनाने की दिशा में दोनों तरफ से लंबे समय से किए जा रहे प्रयासों के विपरीत है और चीन इसका पुरजोर विरोध करता है।’ चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘चीन ने भारतीय पक्ष के सामने अपनी बात रखी है और आग्रह किया कि वो सीमा पर अग्रिम पंक्तियों में तैनात अपने सैनिकों को नियंत्रित रखे और उन्हें संयम बरतने को कहे।’

एलएसी पार करने वाले सैनिकों को वापस बुलाए भारत : चीन

चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि भारत से विभिन्न समझौतों के तहत किए गए वादों को निभाने की अपील की गई है। रॉन्ग ने कहा, ‘भारत से उकसावे की कार्रवाई तुरंत रोकने, अवैध रूप से एलएसी पार करने वाले सैनिकों को वापस बुलाने और ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाने का आग्रह किया है जिससे तनाव बढ़े और स्थितियां और पेचीदा हो जाएं।’

सीमा पार तनाव के लिए भारत जिम्मेदार : चीनी विदेश मंत्री

इससे पहले चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। वांग यी ने कहा है कि भारत और चीन को अपने मतभेदों को काबू में करने की जरूरत है और उन्हें संघर्ष में बदलना ठीक नहीं है।  चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि बीजिंग हमेशा से विवादित चीन-भारत सीमा के साथ स्थिरता बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। चीन भारत से बातचीत करना चाहता है, ताकि नई दिल्ली के साथ चल रहे मतभेदों को हल किया जा सके। वहीं, सीमा पार जारी तनाव के लिए वांग ने भारत को जिम्मेदार ठहराया।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago