Bharat

चीन ने अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए 5 युवकों को भारत को सौंपा

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश से करीब 10 दिन पहले लापता हुए 5 युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारत को सौंप दिया है। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को बताया था कि चीन अरुणाचल प्रदेश के युवाओं को भारत को सौंपने पर राजी हो गया है।

इस महीने की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश से 5 भारतीय युवकों के लापता होने की खबर आई थी। इन युवकों को चीन की सेना ने अगवा किया था। शुरुआत में चीन ने दादागिरी दिखाते हुए भारतीय युवकों के बारे में जानकारी देने के बजाय अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत बताते हुए अपना हिस्‍सा बता दिया था। चीनी मीडिया ने इन भारतीय युवाओं को जासूस करार दिया था।


केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया था कि पीएलए अरुणाचल प्रदेश से लापता सभी पांच युवकों को शनिवार को भारत को सौंपने के लिए राजी हो गई है। रिजिजू ने ट्वीट कर कहा था कि चीनी सेना ने भारतीय सेना के समक्ष युवकों की घर वापसी की पुष्टि की है।


गौरतलब है कि अरुणांचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में भारत-चीन सीमा के पास जंगल में शिकार के लिए गए 7 में से 5 लोगों का चीनी सेना ने अपहरण कर लिया था। लापता युवकों में से एक के रिश्तेदार प्रकाश रिंगलिंग ने अपने फेसबुक पोस्ट में पहली बार इस बारे में लिखा था। इसके बाद स्थानीय कांग्रेस विधायक ने यह मामला उठाया था। चीनी सेना द्वारा अपहृत किए गए युवकों की पहचान टोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंगटू एबिया, तनु बाकेर और गारू डिरी के रूप में हुई थी।

गांववालों का दावा किया कि ये युवक भारतीय सेना के लिए पोर्टर के रूप में काम करते हैं और दुर्गम क्षेत्रों में सामान की ढुलाई करते रहे हैं। कुल 7 लोगों की टोली जंगल में शिकार के लिए गई थी। इनमें से केवल दो वापस आए थे। लापता युवकों के परिवारीजनों का कहना था कि कि सीमा पर सीमांकन ठीक से नहीं है। इस वजह से उन्हें पता नहीं चल पाता कि वे किस ओर हैं और कई बार काफी आगे बढ़ जाते हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago