नई दिल्ली। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बार-बार पिटने के बावजूद चीन अपनी धोखेबाजी की फितरत से बाज नहीं आ रहा। उसकी साजिशों का सिलसिला जारी है। एक तरफ वह बातचीत का नाटक करता है, दूसरी तरफ एलएसी के अतिक्रमण का प्रयास भी करता है। उसने 4 दिनों में तीन बार घुसपैठ की कोशिश की है लेकिन हर बार की तरह उसे मुंह की खानी पड़ी।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को जिस समय भारतीय और चीनी सेना के बीच ब्रिगेड स्तर की बातचीत हो रही थी, उस वक्त भी चीनी सैनिकों ने दुस्साहस दिखाया लेकिन भारतीय सेना के तेवर देख उनको दबे पांव लौटना पड़ा।

error: Content is protected !!