बीजिंग। भारत के केंद्रशासित क्षेत्र लद्दाख में रेजांग ला हाइट एरिया (Rezang La heights) के पास से एक चीनी सैनिक को दबोचा गया है। भारत की सीमा में धरे गए इस चीनी सैनिक से पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि वह रास्ता भटक गया था। साथ ही इस मामले में भारत और चीन के बीच बातचीत भी जारी है। 

गिरफ्तार सैनिक के साथ स्थापित मानदंडों के तहत व्‍यवहार किया जा रहा है। भारतीय सेना मामले की जांच कर रही है। यदि जांच में चीनी सैनिक के रास्‍ता भटकने वाली बात सच साबित हो जाती है तो औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे वापस चीन भेज दिया जाएगा।

गौरतलब है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पिछले साल मई से तनाव बना हुआ है। दोनों पक्षों की सेनाओं ने मोर्चा संभाल रखा है।

error: Content is protected !!