नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद से जुड़े शाहजहांपुर मामले में विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार को दिया है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव को अगले आदेश तक लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने को भी कहा गया है। सोमवार को सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को भी यह निर्देश दिया कि वह छात्रा द्वारा दर्ज की गई शिकायत की जांच की निगरानी करे।

स्वामी चिन्मयानंद पर उनके कॉलेज की लॉ की एक छात्रा ने फेसबुक पोस्ट कर उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने लापता एलएलएम छात्रा को राजस्थान से बरामद कर दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया था। तब छात्रा ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में डर लगता है। उसने साथ ही कहा था कि वह माता-पिता से मिले बगैर उत्तर प्रदेश नहीं जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस शाहजहांपुर से छात्रा के माता-पिता और भाई-बहन को लेकर दिल्ली ले आयी थी।

यह है मामला

यह मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से जुड़ा है। शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के एक डिग्री कॉलेज से एलएलएम (लॉ) कर रही एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने और इसके बाद बदहाली में जीने की बात कहते हुए सरकार से मदद मांगी थी। फेसबुक पर 24 अगस्त 2019 को अपलोड एक वीडियो में छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा बताया था। इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया था

error: Content is protected !!