जानिये, देश में कब-कब हुए आतंकी हमले, घटनाक्रम पर एक नजर

नई दिल्‍ली, 27 जुलाई। पाकिस्तान की सीमा से लगे गुरदासपुर जिले में सेना की वर्दी पहने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सोमवार को एक ढाबे, एक बस, एक स्वास्थ्य केंद्र और एक पुलिस थाने पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिनमें एक पुलिसकर्मी सहित छह लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए। इससे पहले भी देश के कई शहरों को आतंकियों ने निशाना बनाया है। आइये, जानते हैं कि देश में हाल के समय में हुए कुछ बड़े आतंकवादी हमले का घटनाक्रम।

– 09 जुलाई, 2015:  आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में अदालत परिसर में तैनात पुलिसकर्मी को गोली मार दी। इससे पहले भी शोपियां के इमाम साहिब में आतंकियों ने फायरिंग की थी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी।

-4 जून 2015: मणिपुर के चंदेल जिले में आतंकियों ने पुलिसवालों के काफिले पर हमला कर दिया जिसमें 20 जवान शहीद हो गए।

-28 दिसंबर 2014: बेंगलोर के चर्च स्ट्रीट इलाके में बम धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई।

-21 फरवरी 2013: हैदराबाद में सीरियल ब्लास्ट हुए जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए

-13 जुलाई 2011: मुंबई के 3 इलाकों में सीरियल ब्लास्ट हुए जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

-13 फरवरी 2010: पुणे के जर्मन बेकरी में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी और 60 लोग घायल हुए थे।

-26 नवंबर 2008: 10 आतंकियों ने पूरी मुंबई को हिलकर रख दिया। इन आतंकियों ने कई इलाकों में अंधाधुन फायरिंग की जिसमें 171 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 250 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

-30 अक्टूबर 2008: असम में एक साथ 13 बम धमाके हुए, जिसमें 61 लोग मारे गए और 300 लोग घायल हुए।

-13 सितंबर 2008: दिल्ली के कई बड़े बाजारों में सीरियल ब्लास्ट हुए, जिसमें 21 लोगों की मौत हुई औऱ 100 से ज्यादा लोग घायल हुए।

26 जुलाई 2008: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में सीरियल बम ब्लास्ट में 45 लोगों की मौत और 150 लोग घायल।

-13 मई 2008: जयपुर में 6 सीरियल ब्लास्ट, जिसमें 63 लोगों की मौत और 150 लोग घायल हो गए।

-26 मई 2007: गुवाहाटी में हुए धमाके में 6 लोगों की मौत और 30 लोग घायल।

-8 सितंबर 2006: महाराष्ट्र के मालेगांव की एक मस्जिद के पास बम ब्लास्ट, 37 लोगों की मौत और 125 घायल।

– 26 नवम्बर 2008 : भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकवादियों ने घुसकर तीन दिनों तक दहशत फैलाई. पांचसितारा होटलों और रेल्वे स्टेशन पर हुए बम धमाकों में 166 लोग मारे गए।

-11 जुलाई 2006: मुंबई की लोकल ट्रेन में 7 ब्लास्ट में 200 लोगों की मौत हुई थी।

-7 मार्च 2006: वाराणसी में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत, 101 लोग घायल।

-29 अक्टूबर 2005: दिल्ली के कई बड़े मार्केट में सीरियल ब्लास्ट में 59 लोगों की मौत, 200 घायल।

-15 अगस्त 2004: असम में ब्लास्ट में 16 लोगों की मौतस, जिसमें ज्यादातर स्कूली बच्चे शामिल थे।

-25 अगस्त 2003: मुंबई में दोहरे कार धमाके में 52 लोगों की मौत और 150 लोग घायल।

-14 मई 2002: जम्मू के पास आर्मी कैंट पर आतंकी हमल में 30 लोगों की मौत।

-24 सितंबर 2002: गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हमले में 31 लोगों की मौत, 79 घायल।

-13 दिसंबर 2001: संसद पर आतंकी हमले में 12 लोगों की मौत और 18 लोग घायल।

-1 अक्टूबर 2001: जम्मू-कश्मीर एसेंबली परिसर में आतंकी हमला, 35 लोगों की मौत।

-14 फरवरी 1998: कोयंबटूर में 11 जगहों पर बम ब्लास्ट, 46 लोगों की मौत, 200 घायल।

-12 मार्च 1993: मुंबई में एक साथ 13 सीरियल बम ब्लास्ट, 257 लोगों की मौत और 700 लोग घायल हुए।

-23 जून 1985 : पंजाब के आतंकी गुट ने  एयर इंडिया के बोइंग 747-237B कनिष्क विमान को 31,000 फीट की ऊंचाई पर बम से उड़ा दिया गया था। इस विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago