नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में अति सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल के अंदर कैदियों के बीच झड़प और ब्लेडबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें 11 कैदी घायल हो गए हैं। ये घटना गुरुवार देर रात की है और इसके बाद जेल के अंदर हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, तिहाड़ के केंद्रीय कारागार में गुरुवार रात किसी बात को लेकर कैदियों के बीच आपस में झड़प हो गई। दो गुटों में ये कैदी आपस में भिड़ गए और मारपीट की। इस दौरान कैदियों ने एक-दूसरे पर ब्लेड से हमला किया। जिसमें 11 कैदी घायल हो गए हैं। घायल कैदियों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जेल प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।