Bharat

आयकर छापे पर तापसी पन्नू की सफाई- पेरिस में मेरा कोई बंगला नहीं, न 5 करोड़ कैश लिये; कंगना पर तंज- अब मैं “सस्ती कॉपी” नहीं

मुंबई। फैंटम फिल्म्स के कई शेयर होल्डर्स के यहां आयकर (IT) अधिकारियों की छापेमारी शनिवार को चौथे दिन भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक, आज आयकर विभाग की टीम उन बैंकों में जाएगी, जहां फैंटम के शेयर होल्डर्स अनुराग कश्यप, क्वान कंपनी और फैंटम फिल्म्स के साझेदार मधु मंटेना और निर्देशक विकास बहल के बैंक खाते हैं। इस रेड को लेकर पहली बार बॉलीवुड अभिनत्री तापसी पन्नू की प्रतिक्रिया सामने आई है।

तापसी पन्नू ने खुद पर लगे आरोपों का सोशल मीडिया पर जबाव दिया है। पहली पोस्ट में उन्होंने कहा है, “3 दिन की गहन पड़ताल में मुख्य रूप से 3 चीजें निकल कर आईं हैं। पेरिस के जिस कथित बंगले की चाबी मेरे पास होने की बात कही जा रही है, जिसकी मैं खुद मालिक हूं, वहां में कभी गर्मी की छुट्टियों में नहीं गई हूं।” पांच करोड़ की रिसिप्ट मिलने के आरोप पर तापसी ने दूसरी पोस्ट में लिखा है, “पांच करोड़ की कोई रिसिप्ट मेरे पास नहीं है और न ही मैने ऐसे कोई पैसे लिये हैं।” आखिर में उन्होंने तीसरी पोस्ट में कहा कि वह 2013 की किसी भी रेड से जुड़ी नहीं हैं। उन्होंने लिखा है, ‘”वित्त मंत्री के अनुसार 2013 में मेरे यहां छापे पड़े थे। अब ‘सस्ती कॉपी’ नहीं।” यहां तापसी ने कंगना पर कटाक्ष किया है क्योंकि कंगना उन्हें कई बार सस्ती कॉपी कह चुकी हैं।

तापसी के दोस्त ने खेल मंत्री से मांगी सहायता

इस पूरे मसले पर तापसी पन्नू के दोस्त मेथियस बोई ने उनका समर्थन करने हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है। मेथियस भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच हैं और वह अभी स्विस ओपन के लिए स्विट्जरलैंड में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउं पर खेल मंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए लिखा, “खुद को थोड़ी परेशानी में देख रहा हूं, पहली बार मैं बतौर कोच भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं लेकिन इसी बीच तापसी के घर पर रेड की जा रही है, उनके परिवार को परेशानी में डाला जा रहा है। किरण रिजिजू प्लीज़ कुछ कीजिए।”

आयकर छापों में 4 बड़े खुलासे

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुताबिक, यह पता चला है कि एक लीडिंग प्रोडक्शन हाउस ने अपनी वास्तविक बॉक्स ऑफिस आय के मुकाबले कमाई को कम दिखाया। ये गड़बड़ी करीब 300 करोड़ रुपये की है। प्रोडक्शन हाउस इसका हिसाब नहीं दे पाया।

एक प्रोडक्शन हाउस ने शेयर ट्रांजेक्शंस में शेयरों का अंडर वेल्यूएशन किया। लेनदेन में भी गड़बड़ी की। ये पूरा मामला 350 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का है। इसकी आगे जांच की जा रही है।

एक अभिनेत्री के ठिकानों पर छापों के दौरान 5 करोड़ रुपये के कैश लेनदेन की रसीदें मिलीं। इसकी जांच की जा रही है।

लीडिंग प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के ठिकानों पर छापे के दौरान फर्जी खर्च के सबूत मिले। इस दौरान 20 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। अभिनत्री के खिलाफ भी इसी तरह के सबूत मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

13 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago