श्रीनगर, 25 जुलाई। जम्मू-कश्मीर के बालटाल में शुक्रवार रात बादल फटने और उससे अचानक आई बाढ़ से अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप में अफरातफरी मच गई। हालांकि पुलिस के अनुसार सारे तीर्थयात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘बालटाल बेस कैंप के पास ही बादल फटा और कुछ तंबुओं में भी पानी घुस गया। अभी तक सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। इस घटना के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।