जम्मूः अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटने से भारी तबाही होने की खबर है। आपदा के समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्दालु मौजूद थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में पांच से छह लोगों की मौत हुई है। हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने दो लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि की है।
बादल फटने की यह घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई। पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो लंगर बह गए। पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है।
घटना के तुरंत बाद सेना, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित निकालकर कैंपों तक पहुंचाया जा रहा है। घायलों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है।
आईटीबीपी के अनुसार, अमरनाथ श्राइन के पास कुछ लंगर को भी नुकसान पहुंचा है। हेलिकॉप्टर को घायलों को लाने के लिए भेजा गया है। बादल फटने के कारण पहाड़ से भारी पानी और मलबा नीचे आने लगा था। फिलहाल बारिश रुकी हुई है।