Bharat

सहूलियतः जीएसटी रिफंड की एकल प्राधिकरण व्यवस्था होगी लागू

नई दिल्ली। केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिफंड की मंजूरी और प्रोसेसिंग के लिए एकल प्राधिकरण  (
Single Authority System) की व्यवस्था जल्द लागू करने पर काम कर रही है। अभी केंद्र और राज्य के टैक्स अधिकारियों के दोहरे रिफंड मंजूरी प्राधिकरण की व्यवस्था लागू है। एकल प्राधिकरण की प्रस्तावित व्यवस्था आगामी अगस्त तक लागू हो सकती है। नई व्यवस्था के जरिये सरकार रिफंड में होने वाली देरी के कारण निर्यातकों को होने वाली समस्या का निदान करना चाहती है। राजस्व विभाग जिस व्यवस्था पर काम कर रहा है, उसके अनुसार रिफंड का दावा मंजूर हो जाने के बाद करदाताओं को अपने क्षेत्रधिकार से संबंधित अधिकारी से ही संपूर्ण रिफंड मिल जाएगा। इसके बाद केंद्र और राज्य अपनी देनदारियों को अपने स्तर पर निपटा लेंगे। 

रिफंड का भुगतान करने की वर्तमान प्रक्रिया थोड़ी लंबी है। इसके तहत यदि कोई करदाता केंद्र सरकार के टैक्स अधिकारियों को रिफंड का दावा दाखिल करता है, तो वे दावे के सिर्फ आधे हिस्से का भुगतान करते हैं। शेष आधी राशि का भुगतान आगे की जांच के बाद राज्य सरकार के टैक्स अधिकारी करते हैं। करदाता यदि अपना दावा राज्य सरकार के टैक्स अधिकारियों के पास दाखिल करता है, तब भी इसी तरह से दो स्तरों पर रिफंड का भुगतान किया जाता है। इससे रिफंड मिलने में लंबा समय लग जाता है। इसके कारण निर्यातकों के सामने नकदी की किल्लत हो जाती है।

90 फीसद जीएसटी असेसी राज्य के दायरे में

जीएसटी काउंसिल द्वारा जीएसटी असेसी के विभाजन के लिए तय किए गए फार्मूले के मुताबिक 1.5 करोड़ रुपये के सालाना टर्नओवर तक वाले कारोबारी राज्य प्राधिकरण के दायरे में आते हैं। जीएसटी असेसी में 90 फीसद हिस्सा ऐसे ही असेसीज का है। 1.5 करोड़ रुपये से अधिक के सालाना टर्नओवर वाले शेष 10 फीसद असेसी केंद्रीय अधिकारियों के दायरे में आते हैं। इन 10 फीसद असेसी पर हालांकि केंद्र और राज्य का आधा-आधा नियंत्रण है।

सिंगल अथॉरिटी सिस्टम करेगा रिफंड की जांच


‘एकल प्राधिकरण व्यवस्था’ के तहत, करदाता के राज्य या केंद्र के कर अधिकारी के समक्ष रिफंड का दावा करने के बाद अधिकारी दावे की जांच, मूल्याकंन करके पूरे रिफंड (केंद्र और राज्य दोनों की जीएसटी हिस्सेदारी) को मंजूरी दे देगा। बाद में आंतरिक खाता समायोजन के माध्यम से दोनों कर प्राधिकरण बाकी बची राशि को समायोजित/व्यवस्थित कर लेंगे। एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के पार्टनर रजत मोहन ने प्रस्तावित व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एकल खिड़की टैक्स रिफंड प्रणाली से कारोबारी सहूलियत के मामले में देश की स्थिति में काफी सुधार होगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

4 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

4 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

4 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago