Bharat

चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि, केंद्र ने निगरानी के लिए बनाया कंट्रोल रूम

नई दिल्ली। कोरोना के मंद होते कोहराम के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि की। ये चार राज्य हैं- राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई-सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (ICAR-NIHSAD) ने इन राज्यों के नमूनों का परीक्षण किए जाने के बाद केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दी। देश के सभी राष्ट्रीय अभ्यारण्यों और पार्कों को सावधानी बरतने को कहा गया है। 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राजस्थान में बारां, कोटा और झालावाड़ जिले में कौवों में बर्ड फ्लू पाया गया है। मध्य प्रदेश के मंदसौर, इंदौर और मालवा जिलों में भी कौवे में इस बीमारी की पुष्टि हुई है।

राजस्थान के पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया के हवाले से बताया गया कि राजस्थान के झालवार, कोटा और बारण में पक्षियों में वायरस मिला है। मंगलवार तक यहां 16 जिलों में कुल 625 पक्षियों की मौत हो चुकी थी।

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा में प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू की सूचना है, जबकि केरल में कोट्टायम और अल्लापुझा जिलों में पोल्ट्री-बत्तख में इसकी सूचना है। केंद्र सरकार ने कहा कि 1 जनवरी, 2021 को राजस्थान और मध्य प्रदेश को एक एडवाइजरी जारी की गई थी, ताकि संक्रमण को और अधिक फैलने से बचाया जा सके। केंद्र सरकार ने राज्यों से जानकारी लेने के दिल्ली में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। 

कई राज्यों ने बर्ड फ्लू के H5N8 स्ट्रेन को नियंत्रित करने को लेकर चेतावनी जारी की है और मरे हुए पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। केरल में मुर्गियों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है। पड़ोसी राज्य की स्थिति को देखते हुए कर्नाटक और तमिलनाडु ने निगरानी बढ़ा दी है और इसे लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। कर्नाटक में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में बुधवार को केरल से मुर्गियों और अन्य पक्षियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

केरल में मनुष्यों में बर्ड फ्लू का पता लगाने की तैयारी

केरल के कोट्टायम की  जिला कलक्टर एम अंजना ने कहा है कि नीन्दूर पंचायत में बत्तखों में बर्ड फ्लू पाया गया है। क्षेत्र के सभी 10 हजार पक्षियों को मारना होगा। मनुष्यों में इसके लक्षणों का पता लगाने के लिए परीक्षण करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।

हरियाणा में पोल्ट्री में भी फैला फ्लू

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि हमें पांच राज्यों- हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल से बर्ड फ्लू की जानकारी मिली है। हरियाणा में यह पोल्ट्री में भी फैल गया है। इसके अलावा यह वायरस जंगली और प्रवासी पक्षियों में पाया गया है। यह मनुष्यों में फैल सकता है लेकिन अभी तक भारत में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। इसका कोई उपचार नहीं है। सभी राज्य सरकारों से एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।

केंद्र सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया

राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद भारत सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग ने राज्य के अधिकारियों से दैनिक आधार पर जानकारी लेने के लिए नई दिल्ली में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago