Bharat

स्थापना दिवस पर गिरा कांग्रेस का झंडा, डोरी खींचते ही सोनिया के ऊपर आ गिरा

नयी दिल्लीः (Congress flag fell on Foundation Day) कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आज बड़ा “अपशकुन” हो गया। अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस का ध्वज फहराने पहुंची थीं लेकिन डोरी खींचते ही झंडा उनके ऊपर आ गिरा।

आज मंगलवार को कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस है। सोनिया गांधी इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पहुंची थीं। उन्होंने जब पार्टी के झंडे की डोर खींची तो वहां एक कार्यकर्ता भी मौजूद था। उसने झंडारोहण में मदद करने की कोशिश की लेकिन झंडा उनके ऊपर ही गिर पड़ा। समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि जब सोनिया गांधी झंडा फहराने की कोशिश कर रही हैं, तब रस्सी खींचने पर वह नहीं खुला, और तभी सेवादल के एक कार्याकर्ता ने रस्सी को ज़ोर से खींच दिया जिससे झंडा नीचे गिर गया लेकिन सोनिया गांधी उसे अपने हाथों में रोक लेती हैं। हालांकि, थोड़ी देर बाद फिर पूरे सम्मान और विधि-विधान के साथ पार्टी ध्वज फहराया गया.

इस पूरे वाकये के दौरान सोनिया कहीं भी विचलित नहीं नजर आईं, उनकी प्रतिक्रिया अत्यंत शांत रही।

अब चुप नहीं रह सकती कांग्रेस : सोनिया

इस अवसर पर  सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी विरासत गंगा-जमुनी संस्कृति को मिटाने की कोशिश हो रही है। देश का आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है। लोकतंत्र व संविधान को दरकिनार किया जा रहा है, ऐसे समय में कांग्रेस चुप नहीं रह सकती।

राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम कांग्रेस हैं- वह पार्टी जिसने हमारे देश में लोकतंत्र की स्थापना की और हमें इस धरोहर पर गर्व है।”

गौरतलब है कि टिश हुकूमत के दौरान 28 दिसंबर 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी। इसके संस्थापकों में ए.ओ. ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे। देश की आजादी की लड़ाई में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई थी। बाद में यह देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बन गई।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago