Bharat

स्थापना दिवस पर गिरा कांग्रेस का झंडा, डोरी खींचते ही सोनिया के ऊपर आ गिरा

नयी दिल्लीः (Congress flag fell on Foundation Day) कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आज बड़ा “अपशकुन” हो गया। अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस का ध्वज फहराने पहुंची थीं लेकिन डोरी खींचते ही झंडा उनके ऊपर आ गिरा।

आज मंगलवार को कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस है। सोनिया गांधी इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पहुंची थीं। उन्होंने जब पार्टी के झंडे की डोर खींची तो वहां एक कार्यकर्ता भी मौजूद था। उसने झंडारोहण में मदद करने की कोशिश की लेकिन झंडा उनके ऊपर ही गिर पड़ा। समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि जब सोनिया गांधी झंडा फहराने की कोशिश कर रही हैं, तब रस्सी खींचने पर वह नहीं खुला, और तभी सेवादल के एक कार्याकर्ता ने रस्सी को ज़ोर से खींच दिया जिससे झंडा नीचे गिर गया लेकिन सोनिया गांधी उसे अपने हाथों में रोक लेती हैं। हालांकि, थोड़ी देर बाद फिर पूरे सम्मान और विधि-विधान के साथ पार्टी ध्वज फहराया गया.

इस पूरे वाकये के दौरान सोनिया कहीं भी विचलित नहीं नजर आईं, उनकी प्रतिक्रिया अत्यंत शांत रही।

अब चुप नहीं रह सकती कांग्रेस : सोनिया

इस अवसर पर  सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी विरासत गंगा-जमुनी संस्कृति को मिटाने की कोशिश हो रही है। देश का आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है। लोकतंत्र व संविधान को दरकिनार किया जा रहा है, ऐसे समय में कांग्रेस चुप नहीं रह सकती।

राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम कांग्रेस हैं- वह पार्टी जिसने हमारे देश में लोकतंत्र की स्थापना की और हमें इस धरोहर पर गर्व है।”

गौरतलब है कि टिश हुकूमत के दौरान 28 दिसंबर 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी। इसके संस्थापकों में ए.ओ. ह्यूम, दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे। देश की आजादी की लड़ाई में कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई थी। बाद में यह देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बन गई।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago