नयी दिल्ली, 4 अगस्त। अपने 25 सांसदों को लोकसभा की पांच दिन की कार्यवाही से निलंबित किये जाने का कांग्र्रेस द्वारा विरोध किये जाने के बीच भाजपा संसदीय दल ने मुख्य विपक्षी दल पर ‘‘नकारात्मक, अवरोधक और विकास विरोधी’’ होने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ आज एक प्रस्ताव पारित किया। उसने कहा कि कांग्रेस का रवैया भारत के दुनिया की महत्वपूर्ण ताकत बनने के प्रयासों में बाधक साबित होगा।
संसद भवन परिसर में जहां सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने अपने 25 सांसदों को निलंबित किये जाने के विरोध में धरना दिया, वहीं नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा संसदीय दल की बैठक में सत्तारूढ पार्टी ने निलंबन को ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन’ बताने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा। भाजपा ने कांग्रेस को पूर्व में उसके शासनकाल में ‘आपातकाल’ लगाये जाने की याद दिलाते हुए उसकी आलोचना की।
कांग्रेस द्वारा सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग से पीछे नहीं हटने की प्रतिबद्धता जताए जाने के बीच भाजपा ने कहा कि इस मांग का कोई आधार नहीं है और संसदीय दल अपने नेताओं के साथ खड़ा है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘ कांग्रेस ने एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी को त्याग दिया है और संसद, विशेष तौर पर राज्यसभा में अपने संख्या बल का इस्तेमाल कर रही है।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘भाजपा संसदीय दल, कांग्रेस के ‘‘नकारात्मक, अवरोधक और विकास विरोधी’’ संकीर्ण सोच की निंदा करती है क्योंकि इसका दीर्घावधि में देश पर गंभीर और प्रतिकूल प्रभाव पडेगा जो दुनिया में एक महत्वपूर्ण आर्थिक ताकत के रूप में उभर रहा है।’’
एजेन्सी