नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद व अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कथित चुनाव कानून उल्‍लंघन की शिकायतों पर फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर कार्रवाई की मांग की है। उन्‍होंने याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह इस संबंध में चुनाव आयोग को कार्रवाई के लिए निर्देश दे। इस याचिका पर 30 अप्रैल को सुनवाई होगी।

सुष्मिता देव द्वारा सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह पर कथित कई शिकायतें दर्ज की गई हैं कि उन्‍होंने चुनावी कानून का उल्‍लंघन किया है। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग को निर्देश दिया जाए कि वह इन नेताओं पर कार्रवाई के लिए चुनाव से पहले फैसला करे। ।

सुष्मिता देव वर्तमान में असम की सिलचर लोकसभा सीट से सांसद हैं और 17वीं लोकसभा के लिए वह यहां से कांग्रेस की उम्‍मीदवार भी हैं।

error: Content is protected !!