राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद पर चयन को कांग्रेस के ही शहजाद पूनावाला ने दी चुनौती, सुनायी खरी-खरी

नयी दिल्ली, 30 नवम्बर। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी की चर्चा के बीच पार्टी के अंदर से ही उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है। महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव और न्यूज चैनलों के डिबेट में अक्सर नजर आने वाले शहजाद पूनावाला ने इसे ‘धोखा’ और ‘ढकोसला’ बताया है।

शहजाद टीवी चैनलों पर राहुल गांधी का जोरदार बचाव करने वाले शख्स के रूप में पहचाने जाते रहे हैं, अब उन्होंने अपने नेता पर जोरदार हमला किया है। शहजाद पूनावाला ने कहा है कि उनकी भी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा है।

पूनावाला यहीं नहीं रुके उन्होंने उस प्रक्रिया की भी कड़ी आलोचना की जिसके तहत राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना है। उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन नहीं चयन है।

पार्टी को लेकर क्या विजन है क्या राहुल गांधी का?

शहजाद पूनावाला ने कहा है कि सबसे पहले राहुल गांधी को कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए ऐसा इसलिए ताकि वह इस दौरान किसी भी तरह का ‘अनुचित लाभ’ न उठा सकें। इसके साथ ही शहजाद ने राहुल गांधी को बहस करने की भी चुनौती दे दी। शहजाद पूनावाला टीवी चैनलों पर शानदार तर्क पेश करने लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा ‘क्या राहुल गांधी मेरे साथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर टीवी पर डिबेट कर सकते हैं ताकि यह पता लग सके कि हमारा पार्टी को लेकर क्या विजन है? हमारा आकलन मेरिट के आधार पर होना चाहिए न कि सरनेम के आधार पर।’ पूनावाला ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या हम एक ‘फैमिली बिजनेस’ में हैं।

यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस में इस समय अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और राहुल गांधी को इसके लिए पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति ने नामित कर दिया। अब तक राहुल गांधी के खिलाफ इस पद को लेकर एक भी आवाज नहीं उठी थी, लेकिन पूनावाला ने आवाज उठा दी है।

इसी तरह कभी अध्यक्ष पद की सोनिया गांधी की दावेदारी के खिलाफ राजेश पायलट ने आवाज उठायी थी। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद राहुल गांधी इस पद की उम्मीदवारी के लिए नामांकन करेंगे। इसके बाद पांच दिसंबर तक मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंप देंगी।

वहीं, शहजाद के भाई तहसीन पूनावाला ने उनके द्वारा उठाये गये सवालों से असहमति जतायी। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि शहजाद ऐसा क्यों कर रहे हैं। उन्होंने परिवार में भी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की।

bareillylive

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago