Bharat

साजिश नाकाम : पांच किलो आईईडी ला रहे ड्रोन को पुलिस ने मार गिराया

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खाद-पानी देने की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। अखनूर सेक्टर के कानाचक में पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक ड्रोन को मार गिराया गया। इससे 5 किलोग्राम आइईडी (IED) बरामद हुआ। यह ड्रोन भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर तक घुस आया था।

जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) मुकेश सिंह ने संवाददाता सम्लन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन को तड़के करीब 1 बजे देखा गया। इससे लाई गई आइईडी करीब-करीब तैयार हालत में थी। उस पर जीपीएस (GPS) लगा हुआ था। इसे किसी आतंकवादी तक पहुंचाया जाना था। हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।

चीन, हांगकांग और ताइवान से तैयार किया था ड्रोन

मुकेश सिंह ने बताया कि ड्रोन 17 किलो का था। उसके पार्ट्स चीन, हांगकांग और ताइवान में बनाए गए हैं। इसी सीरीज का ड्रोन कठुआ में मिला था। अब तक ड्रोन से भेजी गई 16 एके-47 राइफल, 34 पिस्तौल, 15 ग्रेनेड, आईईडी और 4 लाख रुपये की भारतीय करेंसी बरामद की जा चुकी है।

न्होंने कहा कि 15 अगस्त करीब है। इस दौरान ड्रोन के संभावित हमलों को रोकने की पूरी तैयारी है। जैश की साजिश की खबर मिली है। जो इनपुट मिले हैं, उन पर काम चल रहा है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में एक के बाद एक कई ड्रोन नजर आए हैं। पिछले महीने (27 जून) जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से दो धमाके किए गए थे। इस हमले में एयरफोर्स स्टेशन की छत को नुकसान हुआ था और 2 जवान घायल हुए थे। ड्रोन के जरिए एयरबेस के भीतर दो आइइडी गिराए गए थे। हालांकि नुकसान ज्यादा नहीं हुआ। यह जगह अंतरराष्ट्रीय सीमा से 14 किलोमीटर की दूरी पर है।

दो आतंकवादी मारे गए, विस्फोटक और हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। दोनों पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इनमें एक की पहचान फयाज वार के तौर पर हुई है। वह हत्या के कई मामलों में आरोपी था। उनके पास से भारी मात्रा गोला-बारूद बरामद हुआ।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago