Bharat

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि को दहलाने की साजिश नाकाम, 4 आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से तिलमिलाया पाकिस्तान भारत में आतंकवादी वारदात के लिए नई-नई साजिशों रच रहा है। ऐसी ही एक साजिश को नाकाम करते हुए जम्मू पुलिस ने शनिवार को पाकिस्तान के पालतू आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। ये आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इन्हीं में से एक आतंकी इजहार खान उर्फ सोनू खान को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की रेकी करने का काम सौंपा गया था।  

एडीजीपी जम्मू ने कहा कि इन आतंकियों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है। पुलिस लगातार इनसे पूछताछ कर रही है। पता चला है कि ये आतंकवादी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और उन्हें कश्मीर घाटी में सक्रिय जैश के आतंकवादियों तक पहुंचाने की योजना बना रहे थे। इसके अलावा उन्होंने 15 अगस्त को वाहन आईईडी धमाका करने की साजिश भी रची थी। वे देश के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी करने में भी लगे थे। पुलिस ने सबसे पहले जैश के सदस्य मुंतजिर मंज़ूर उर्फ सैफुल्ला पुत्र मंज़ूर अहमद भट निवासी पुलवामा को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 8 लाइव राउंड और 2 चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। कश्मीर घाटी में हथियार ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उसका ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। उससे हुई पूछताछ के बाद जैश के 3 और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए जैश के आतंकवादी इजहार खान उर्फ सोनू खान पुत्र इंतेजार खान निवासी मिरदान मोहल्ला, कंडाला, शामली (उत्तर प्रदेश) ने खुलासा किया कि पाकिस्तान में बैठे कमांडर मुनाजिर उर्फ शाहिद ने उसे अमृतसर के पास से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था, जिसे ड्रोन से गिराया जाना था। उसे पानीपत तेल रिफाइनरी की रेकी करने को भी कहा गया था। उसने ऐसा किया भी और इसके वीडियो पाकिस्तान भेजे। इसके बाद उसे अयोध्या में राम जन्मभूमि की रेकी करने का काम सौंपा गया लेकिन इस काम को पूरा करने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए तीसरे आतंकवादी का नाम तौसीफ अहमद शाह है। उसे जैश कमांडर शाहिद और अबरार नाम के एक अन्य जैश आतंकवादी द्वारा जम्मू में एक आवास लेने का काम सौंपा गया था। उसने उनके कहने पर कमरा लिया। फिर उसे जम्मू में आईईडी विस्फोट करने के लिए सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदने के लिए कहा गया। उसे कहा गया था कि इसके लिए आईईडी को एक ड्रोन द्वारा गिराया जाएगा ताकि धमाका किया जा सके। यह काम पूरा करने से पहले ही उसको गिरफ्तार कर लिया गया।

आतंकियों की भर्ती करता था जहांगीर अहमद

इसके अलावा जहांगीर अहमद भट पुत्र मुश्ताक अहमद भट निवासी बांदज़ू, पुलवामा को गिरफ्तार किया गया है। वह फल व्यापारी है और लगातार पाकिस्तान में जैश के शाहिद के संपर्क में था और उसने इजहार खान को उससे मिलवाया था। वह कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों में जैश के लिए भर्ती कर रहा था।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago