अवमानना मामलाः सीबीआइ के पूर्व अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव को मिली यह सजा

सुप्रीम कोर्ट ने नागेश्वर राव को सजा के तौर पर दिनभर अदालत में खड़े रहने का आदेश दिया। उन पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर संरक्षण गृह प्रकरण से जुड़े अवमानना मामले में सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव बुरे फंसे। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले के सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने उन्हें अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया। कोर्ट ने एम. नागेश्वर राव को सजा के तौर पर दिनभर अदालत में खड़े रहने का आदेश दिया। उन पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।इससे पहले  एम. नागेश्वर राव इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। देश की शीर्ष आदालत ने उन्हें निजी तौर पर पेश होने का आदेश दिया था

सीबीआइ के अतिरिक्त निदेशक एवं पूर्व अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी। राव ने कहा है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास है और उनकी मंशा कोर्ट की अवहेलना करने की कतई नहीं थी।

वह इसके बारे में सोच भी नहीं सकते। वह कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हैं। उन्हें माफ कर दिया जाए। राव के अलावा दूसरे अधिकारी एस. भासुरन ने भी बिना शर्त माफी मांगी। दोनों ही अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालय की अवमानना में 12 फरवरी को तलब किया था। सीबीआई की तरफ से अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने दलील रखी कि नागेश्वर राव ने माफी मांगी है और उन्होंने जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं की है।

सुप्रीम कोर्ट ने गत सात फरवरी को रोक के आदेश के बावजूद मुजफ्फरपुर संरक्षण गृह मामले की जांच कर रहे अधिकारी एके शर्मा का सीबीआइ के बाहर तबादला करने पर एम. नागेश्वर राव और एस. भासुरन को प्रथम दृष्टया अवमानना का जिम्मेदार माना था। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ के निदेशक से उन सभी बाकी अधिकारियों के भी नाम पूछे जो एके शर्मा की तबादला प्रक्रिया में शामिल थे।  

राव ने आइपीएस अधिकारी के तौर पर अपने बेदाग सर्विस रिकार्ड का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने जानबूझकर कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं की है। वह ऐसा करने की सपने में भी नहीं सोच सकते। राव ने कहा है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के गत वर्ष 31 अक्टूबर और 28 नवंबर के आदेश को देखते हुए एके शर्मा को प्रोन्नत करने के लिए सीबीआइ से रिलीव करने की कानूनी राय कोर्ट से अनुमति लिए बगैर नहीं स्वीकार करनी चाहिए थी। राव ने कहा- मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं और कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगता हूं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गत वर्ष मुजफ्फरपुर संरक्षण गृह यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे अधिकारी एके शर्मा का तबादला न किए जाने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद इसी वर्ष जनवरी में जब नागेश्वर राव सीबीआइ के अंतरिम निदेशक थे, एके शर्मा का तबादला सीबीआइ से सीआरपीएफ के अतिरिक्त डीजी पद पर कर दिया गया।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

6 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

6 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

6 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

7 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago