अवमानना मामलाः सीबीआइ के पूर्व अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव को मिली यह सजा

सुप्रीम कोर्ट ने नागेश्वर राव को सजा के तौर पर दिनभर अदालत में खड़े रहने का आदेश दिया। उन पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर संरक्षण गृह प्रकरण से जुड़े अवमानना मामले में सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव बुरे फंसे। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले के सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने उन्हें अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया। कोर्ट ने एम. नागेश्वर राव को सजा के तौर पर दिनभर अदालत में खड़े रहने का आदेश दिया। उन पर एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।इससे पहले  एम. नागेश्वर राव इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। देश की शीर्ष आदालत ने उन्हें निजी तौर पर पेश होने का आदेश दिया था

सीबीआइ के अतिरिक्त निदेशक एवं पूर्व अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी। राव ने कहा है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास है और उनकी मंशा कोर्ट की अवहेलना करने की कतई नहीं थी।

वह इसके बारे में सोच भी नहीं सकते। वह कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हैं। उन्हें माफ कर दिया जाए। राव के अलावा दूसरे अधिकारी एस. भासुरन ने भी बिना शर्त माफी मांगी। दोनों ही अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालय की अवमानना में 12 फरवरी को तलब किया था। सीबीआई की तरफ से अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने दलील रखी कि नागेश्वर राव ने माफी मांगी है और उन्होंने जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं की है।

सुप्रीम कोर्ट ने गत सात फरवरी को रोक के आदेश के बावजूद मुजफ्फरपुर संरक्षण गृह मामले की जांच कर रहे अधिकारी एके शर्मा का सीबीआइ के बाहर तबादला करने पर एम. नागेश्वर राव और एस. भासुरन को प्रथम दृष्टया अवमानना का जिम्मेदार माना था। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ के निदेशक से उन सभी बाकी अधिकारियों के भी नाम पूछे जो एके शर्मा की तबादला प्रक्रिया में शामिल थे।  

राव ने आइपीएस अधिकारी के तौर पर अपने बेदाग सर्विस रिकार्ड का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने जानबूझकर कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं की है। वह ऐसा करने की सपने में भी नहीं सोच सकते। राव ने कहा है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के गत वर्ष 31 अक्टूबर और 28 नवंबर के आदेश को देखते हुए एके शर्मा को प्रोन्नत करने के लिए सीबीआइ से रिलीव करने की कानूनी राय कोर्ट से अनुमति लिए बगैर नहीं स्वीकार करनी चाहिए थी। राव ने कहा- मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं और कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगता हूं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गत वर्ष मुजफ्फरपुर संरक्षण गृह यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे अधिकारी एके शर्मा का तबादला न किए जाने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद इसी वर्ष जनवरी में जब नागेश्वर राव सीबीआइ के अंतरिम निदेशक थे, एके शर्मा का तबादला सीबीआइ से सीआरपीएफ के अतिरिक्त डीजी पद पर कर दिया गया।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

17 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago