नई दिल्ली। स्वातंत्र्यवीर विनायक दमोदर सावरकर पर कांग्रेस सेवदाल की एक बुकलेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। “वीर सावरकर: कितने वीर” में लगाए गए आरोपों को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने अभद्र करार दिया है। उन्होंने कहा, “पूर्व अध्यक्ष सावरकर जी के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह घटिया हैं।” शिवसेना पहले ही इस बुकलेट में गई टिप्पणी की निंदा कर चुकी हैं जबकि भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस को देश के इतिहास और महापुरुषों को बारे में जानकारी ही नहीं है।
दरअसल, गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में कांग्रेस सेवादल के 10 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में एक बुकलेट बांटी गई। इसमें वीर सावरकर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और वीर विनायक सावरकर को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है।
बुकलेट में लगाए गए आरोप का सबसे पहले शिवसेना ने खंडन किया और कहा कि “इससे दिमाग में भरी गंदगी” का पता चलता है। बता दें कि महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ सरकार में कांग्रेस की भागीदार शिवसेना है। इसपर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “वीर सावरकर महान व्यक्ति थे, और हमेशा महान रहेंगे। एक वर्ग उनके खिलाफ बातें करता रहता है, चाहे वह कोई भी हो, लेकिन इससे उनके दिमाग की गंदगी का पता चलता है।”
बुकलेट में कई पुस्तकों के हवाले से इस तरह के कई दावे किए गए हैं। इसमें डॉमिनिक लैपिएर और लैरी कॉलिन की किताब “फ्रीडम एट मिडनाइट” का जिक्र है।
इसके अलावा वीर सावरकर पर और भी कई आरोप हैं। एक आरोप यह भी है कि 12 साल की उम्र में सावरकर ने मस्जिद पर पत्थर फेंका और टाइल तोड़ दी थी। साथ ही वे दुष्कर्म को न्यायसंगत राजनीतिक हथियार बताते थे। इसमें सावरकर की पुस्तक “सिक्स ग्लोरियस एपोक्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री” का भी उनके खिलाफ जिक्र किया गया है। यहां तक कि बुकलेट में देवी-देवताओं को भी नहीं बख्शा गया। रावण द्वारा सीता के अपहरण को भी लेकर सावरकर को लक्ष्य बनाया गया है।
इसके अलावा बुकलेट में द्वितीय विश्वयुद्ध का भी जिक्र है। इसमें लिखा गया है कि सुभाष चंद्र बोस जब विदेशी सहायता के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे थे तब सावरकर ने अंग्रेजों के सामने सैन्य सहयोग का ऑफर दिया था। इसे लेकर बिफरी भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह पार्टी देश के इतिहास और महापुरुषों से अवगत नहीं है। भाजपा ने कहा, “कांग्रेस मतिभ्रम की स्थिति में है, इसलिए राष्ट्रभक्तों का अपमान कर रही है।”
इसी बीच, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस सेवा दल के कार्यक्रम में सावरकर को लेकर बांटे गए साहित्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “कांग्रेस मतिभ्रम के दौर से गुजर रही है। वह समझ नहीं पा रही कि किसका विरोध करें और किसका समर्थन करें।” उन्होंने कहा कि इस दौर में कांग्रेस के नेता उन राष्ट्र भक्तों को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे जो राष्ट्रभक्त विशेष रूप से बहुसंख्यक आबादी के हितचिंतक रहे हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…