Bharat

वीर सावरकर पर कांग्रेस सेवादल की बुकलेट को लेकर विवाद

नई दिल्ली। स्वातंत्र्यवीर विनायक दमोदर सावरकर पर कांग्रेस सेवदाल की एक बुकलेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। “वीर सावरकर: कितने वीर” में लगाए गए आरोपों को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्‍यक्ष स्‍वामी चक्रपाणि ने अभद्र करार दिया है। उन्‍होंने कहा, “पूर्व अध्‍यक्ष सावरकर जी के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह घटिया हैं।” शिवसेना पहले ही इस बुकलेट में गई टिप्पणी की निंदा कर चुकी हैं जबकि भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस को देश के इतिहास और महापुरुषों को बारे में जानकारी ही नहीं है।

दरअसल, गुरुवार को मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ में कांग्रेस सेवादल के 10 दिवसीय राष्‍ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में एक बुकलेट बांटी गई। इसमें वीर सावरकर और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और वीर विनायक सावरकर को लेकर अभद्र टिप्‍पणी की गई है।

बुकलेट में लगाए गए आरोप का सबसे पहले शिवसेना ने खंडन किया और कहा कि “इससे दिमाग में भरी गंदगी” का पता चलता है। बता दें कि महाराष्‍ट्र की सत्‍तारूढ़ सरकार में कांग्रेस की भागीदार शिवसेना है। इसपर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “वीर सावरकर महान व्यक्ति थे, और हमेशा महान रहेंगे। एक वर्ग उनके खिलाफ बातें करता रहता है, चाहे वह कोई भी हो, लेकिन इससे उनके दिमाग की गंदगी का पता चलता है।” 

बुकलेट में कई पुस्‍तकों के हवाले से इस तरह के कई दावे किए गए हैं। इसमें डॉमिनिक लैपिएर और लैरी कॉलिन की किताब “फ्रीडम एट मिडनाइट” का जिक्र है।

इसके अलावा वीर सावरकर पर और भी कई आरोप हैं। एक आरोप यह भी है कि 12 साल की उम्र में सावरकर ने मस्जिद पर पत्थर फेंका और टाइल तोड़ दी थी। साथ ही वे दुष्‍कर्म को न्‍यायसंगत राजनीतिक हथियार बताते थे। इसमें सावरकर की पुस्‍तक “सिक्स ग्लोरियस एपोक्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री” का भी उनके खिलाफ जिक्र किया गया है। यहां तक कि बुकलेट में देवी-देवताओं को भी नहीं बख्‍शा गया। रावण द्वारा सीता के अपहरण को भी लेकर सावरकर को लक्ष्‍य बनाया गया है।

इसके अलावा बुकलेट में द्वितीय विश्वयुद्ध का भी जिक्र है। इसमें लिखा गया है कि सुभाष चंद्र बोस जब विदेशी सहायता के लिए मार्ग प्रशस्‍त कर रहे थे तब सावरकर ने अंग्रेजों के सामने सैन्य सहयोग का ऑफर दिया था। इसे लेकर बिफरी भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह पार्टी देश के इतिहास और महापुरुषों से अवगत नहीं है। भाजपा ने कहा, “कांग्रेस मतिभ्रम की स्थिति में है, इसलिए राष्ट्रभक्तों का अपमान कर रही है।” 

इसी बीच, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस सेवा दल के कार्यक्रम में सावरकर को लेकर बांटे गए साहित्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “कांग्रेस मतिभ्रम के दौर से गुजर रही है। वह समझ नहीं पा रही कि किसका विरोध करें और किसका समर्थन करें।” उन्होंने कहा कि इस दौर में कांग्रेस के नेता उन राष्ट्र भक्तों को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे जो राष्ट्रभक्त विशेष रूप से बहुसंख्यक आबादी के हितचिंतक रहे हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago