May 14, 2024

The Voice of Bareilly

कोरोना का कहर : दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, शनिवार-रविवार को बंद रहेगी राजधानी

weekend lockdown in delhi, weekend lockdown, night curfew, corona infection, corona infection in india, covid, omicron variant, दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन, वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू, कोरोना संक्रमण, भारत में कोरोना संक्रमण, कोविड, ओमीक्रॉन वैरिएंट,

नयी दिल्लीः कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है, यानि शनिवार और रविवार को दिल्ली पूरी तरह बंद रहेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में यह फैसला लिया गया। गौरतलब है कि दिल्ली में को 4099 कोरोना केस मिले थे और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.46% हो गया था।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा जाएगा। वहीं, प्राइवेट ऑफिस 50% क्षमता के साथ काम करेंगे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह ओमिक्रॉन वैरिएंट है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने पर और भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

पंजाब में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू

पंजाब में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत फुली वैक्सीनेटेड लोगों को ही कार्यालय जाने की अनुमति होगी। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों कार्यालय शामिल हैं। बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां और स्पा को 50% कैपिसिटी के साथ चलाने का आदेश दिया गया है। इसके लिए कर्मचारियों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी है।