नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एकाएक तेज होने के साथ ही केंद्र सरकार ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी राज्यों एवं केंद्र शासति प्रदेशों के लिए नई गाइडलान जारी की है। इसमें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ ही मास्क पहनने और सोशल/फिजिकल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोरोना के लिए आवश्यक उपाय अपनाने को लेकर पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि होली और ईस्टर जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकारों को इस अवधि के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराएं। पत्र में आगे कहा गया है कि राज्यों को कोरोना से बचने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए जिसमें मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना प्रमुख है।
केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने और देश में नए मामलों को कम करने के लिए राज्यों को लोगों से उचित कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना चाहिए।इसके पहले शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा था कि कोरोना की किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत अब बेहतर तरीके से तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।