देहरादून। (Chardham Yatra 2021) चारधाम (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) यात्रा के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अथवा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। यह धार्मिक यात्रा अगले माह शुरू होगी।
उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यह जरूरी है। चारधाम यात्रा के लिए केंद्र के दिशा निर्देशों के क्रम में एसओपी जारी की जाएगी।