देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हऱीश रावत ने बुधवार के स्वयं सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने मंगलवार को सुभाष रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था। गौरतलब है कि राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिव मिले थे। वह इस समय होम क्वारंटाइन हैं।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया में डाली अपनी पोस्ट में लिखा है,  “अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिए और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूं और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गए हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वे कृपया अपनी जांच करवा लें क्योंकि ये सावधानी आवश्यक है।”

 

error: Content is protected !!