Bharat

कोरोना ने ठप की पढ़ाई-लिखाई, 13 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच बद से बदतर होते हालत के चलते से हाहाकार मचा हुआ है। संक्रमण बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहा है। संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने लगी हैं। बच्चों की पढ़ाई को भी नुकसान पहुंचा है। कई राज्यों में शिक्षण संस्थानों को लंबे समय के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कुल 13 राज्यों में शिक्षण संस्थानों पर ताले लग गए हैं।

उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल तक कक्षा 12 तकस के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर होंगी। दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, सभी कक्षाओं के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान 21 अप्रैल तक बंद के आदेश जारी किए गए हैं। मध्य प्रदेश में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 15 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश जारी हुए हैं। राज्य के सात जिलों में 12वीं कक्षा तक स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर में भी स्कूलों को बंद कर दिया है। तमिलनाडु में तो कक्षा 1 से 9वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 9 मार्च 2021 से ही बंद कर दिया गया था। में 22 मार्च से स्कूल बंद हैं और वह कब खोले जाएंगे, यह साफ नहीं है। इसके अलावा जम्मू में 5 अप्रैल से कक्षा 1 से 9वीं तक से सभी स्कूलों को दो सप्ताह तक बंद कर दिया गया है। हालांकि यहां 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

पुडुचेरी में क्लास एक से आठवीं तक के सभी स्कूल 22 मार्च से बंद हैं। गुजरात में भी अगले आदेश तक पहली कक्षा से 9वीं तक से सभी स्कूल को बंद रखने के निर्देश। इधर देश में कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को छोड़कर सभी के लिए बिहार में सभी सरकारी-निजी स्कूल, कालेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट 18 अप्रैल तक बंद हैं। मिजोरम में कक्षा आठ तक की क्लासों के छात्रों के लिए स्कूल बंद हैं। राजस्थान में कक्षा 1 से 9वीं तक से सभी स्कूल 19 अप्रैल 2021 तक बंद हैं। हरियाणा में भी 30 अप्रैल तक स्कूलों को बंद रखा गया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago