नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने समय की बंदिश खत्म कर दी है। अब लोग सुविधानुसार कभी भी (24×7) कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को इसकी घोषणा की। हर्षवर्धन ने ट्वीट किया है, “सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ाने के लिए समय की बाध्यता समाप्त कर दी है। देश के नागरिक अब 24×7अपनी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं। प्रधानमंत्री देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके समय की कीमत बखूबी समझते हैं। समय की ये सुविधा अब सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों पर लागू होगी।”
डॉ हर्षवर्धन एक बड़े हिंदी अखबार ती उस रिपोर्ट पर जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि अब लोग प्राइवेट अस्पतालों में कभी भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। हालांकि, वैक्सीनेशन ड्राइव को देख रही सरकार की साइट को-विन (Co-WIN) और इसके ऐप से निजी और सरकारी अस्पताल दोनों ही जुड़े हुए हैं, ऐसे में यहां भी टाइम शेड्यूल की कोई बंदिश नहीं रहेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा था कि CoWIN पोर्टल पर 9 से 5 का कोई वैक्सीनेशन सिस्टम नहीं है। इस पर अस्पतालों के पास जबतक वे चाहें वैक्सीनेट करने का विकल्प होता है। वे रात 8 बजे तक भी वैक्सीनेट कर सकते हैं। उन्हें अपनी क्षमता और शेड्यूल वगैरह को लेकर राज्य सरकार से बातचीत करनी होगी।
वैक्सीनेशन के लिए अस्पतालों में टाइम बाउंडेशन खत्म करने का एक कारण भीड़ लगना भी है। इसे लेकर स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘हम इसके लिए अलग-अलग समय निर्धारित नहीं करना चाहते थे। यह कभी भी हो सकता है- सुबह, दोपहर। यह अस्पताल की क्षमता पर निर्भर करता है। हमें अहम जानकारी मिली थी कि अस्पतालों में बहुत ज्यादा भीड़ हो रही है। हम सिस्टम में बदलाव ला रहे हैं ताकि वैक्सीनेशन की जगहों पर भीड़ न हो।
गौरतलब है कि भारत में 16 जनवरी, 2021 से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया गया था।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…